रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बीना से बीते 15 जुलाई को अपहृत हुए एक युवक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया है।रेणुकूट स्थित सीओ पिपरी कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए सीओ प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि 15 जुलाई को आशीष तिवारी पुत्र अरविंद तिवारी निवासी म्योरपुर को बीना स्थित एक पेट्रोल पंप से कुछ लोगों ने कार से अपहरण कर लिया था।इस दौरान पुलिस ने 20 जुलाई को अपहृत युवक आशीष तिवारी के साथ एक अपहरणकर्ता को पिपरी थाना क्षेत्र के रनटोला मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है।सीओ ने बताया कि आशीष तिवारी ने नौकरी देने के नाम पर विजय सिंह पुत्र श्री नरेश सिंह निवासी मदूरी थाना सजेती जनपद कानपुर नगर हाल पता धारूहेड़ा हरियाणा को 8 लाख रुपये दिया था, नौकरी ना लगने पर आशीष ने जब उस व्यक्ति से अपने पैसों की मांग की तो उसने उसे अपहरण करने का प्लान बनाया और अपने दो साथी दिनेश यादव और विक्की पुत्र हरिप्रसाद यादव व नीरज यादव उर्फ पंकज दोनों निवासी धारूहेड़ा, हरियाणा के साथ आशीष का अपहरण कर लिया।पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी विजय सिंह को दो मोबाइल फोन व एर्टिगा कार के साथ गिरफ्तार किया है।