ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारी में वन दरोगा से मारपीट व गाली गलौज का मामला प्रकाश में आया है।वन दरोगा सियाराम चौबे ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि वह ओबरा वन प्रभाग के ओबरा रेंज अंतर्गत बकिया बीट में वन दरोगा के पद पर तैनात है।बताया कि वह मंगलवार की सुबह लगभग ग्यारह बजे अपने वाचर राजपति के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।इसी दौरान देखा की ओबरा वन रेंज के अंतर्गत बकिया क-न. 6 के गाटा संख्या 93 खाडर में हल बैल की सहायता से जमीन को जोत कोड़ करने का प्रयास किया जा रहा है।आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत पनारी टोला घुमतहवा कोतवाली ओबरा निवासी बुड़ुक लाल पुत्र स्व बन्धु से जब जोत कोड के बारे में पूछा गया कि तो वह वन कर्मियों पर भड़क गया और गाली गलौज करने लगा।साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए हमला बोल दिया।वन दरोगा ने बताया कि हमले के दौरान उनके चेहरे पर चोट आई है।वही उक्त अभियुक्त ने उनकी वर्दी भी फाड़ दी।मामले में पुलिस ने बताया कि वन दरोगा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 332, 353, 504, 506 व भारतीय वन अधिनियम 5, 26 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।