ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत तीन अलग-अलग स्थानों पर मारपीट व गाली गलौज के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।पहली घटना ओबरा थाना क्षेत्र के फफराकुण्ड की बताई जा रही है।ओबरा थाना अंतर्गत चोपन रोड निवासी ऋषि राज यादव उम्र लगभग 73 वर्ष ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि वह बीते 17 जुलाई को फफरकुण्ड स्थित अपनी जमीन की जुताई बुवाई के लिए गया था।बताया कि वह राम सिंह गौड़ के घर पर बैठकर ट्रैक्टर का इंतजार कर रहा था उसी दौरान रामजी यादव निवासी करमसार थाना ओबरा व कैलाश यादव निवासी जोगिंद्र थाना अनपरा एक साथ होकर आए और बिना कुछ पूछे हम पर लाठी से हमला करने लगे, जिससे वह घायल हो गया।साथ ही जाते जाते जान से मारने की धमकी भी दिए।मामले में पुलिस ने उक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।दूसरी घटना ओबरा थाना अंतर्गत फफराकुण्ड की बताई जा रही है।मामले में फफराकुण्ड निवासी छोटेलाल ने बताया कि बीते 17 जुलाई की रात्रि लगभग 9 बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था।इसी दौरान अर्जुन व रामदयाल पुत्र गण दुखहरन निवासी फफराकुंड खेत में गाय द्वारा मक्का चराने की बात को लेकर कुल्हाड़ी व धारदार हथियार से हमला बोल दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।साथ ही गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।वही मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं तीसरी घटना ओबरा तापीय परियोजना अंतर्गत सिविल आफिस के समीप की बताई जा रही है। जहां राजन देवी सीविल सर्किल ऑफिस ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर बताया कि बीते 17 जुलाई को शाम 7 बजे उनका पुत्र मुकेश बगल में स्थित दुकान पर सामान लेने गया था।आरोप लगाया कि सेक्टर 4 निवासी संजय बिना किसी बात के आकर उनके पुत्र से जबरन गाली गलौज व मार पीट करने लगा।जिससे उनका पुत्र घायल हो गया। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।