विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। दुद्धी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुली के सामुदायिक भवन टहरीया खोली टोला में विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर एक बैठक की गई।हीरालाल मरपची ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि हम आदिवासी समुदाय अपने रीति रिवाज, भाषा, संस्कृति, जल, जंगल, जमीन संरक्षण किया जा सके।सुरेश सिंह ने कहा कि हम आदिवासी समुदाय इस महापर्व को बहुत ही धूम धाम से मनाना चाहिए जिससे आदिवासियत जिंदा रह सके और आने वाले पीढ़ी को भी आदिवासी होने का गर्व हो।बैठक में हर बार की तरह इस बार भी बहुत ही धूम धाम से मनाने का सभी की आम सहमति बनी।इस बैठक में मंदिश आयाम, सुरेश पोयाम, त्रिपुरारी सिंह (GSU ग्राम अध्यक्ष), अरविंद आयाम (GSU ग्राम उपाध्यक्ष, विजय आयाम, जोगिंदर सिंह आयाम, संजय सिंह, हीरा लाल मरपच्ची, कामेश्वर पनिका, रामलखन पनिका, रमाकांत सिंह, छोटेलाल आयाम, रियांशु आयाम, प्रभात सिंह, उदय आयाम, सुखनंदन आयाम, नर सिंह, रामआधार आयाम, मोहर शाह, धर्मेद्र सिंह, जीतू, कुंदन सिंह इत्यादि मौजूद रहे।