सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। जिले में एक्रिडेटेड ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (एडीटीसी) जल्द ही बनने वाला है।इसकी पहल शुरू हो गयी है।हाल के दिनों में राबर्ट्सगंज मुख्यालय स्थित छपका में अधिकृत जमीन का भौतिक सत्यापन करने आरटीओ मिर्जापुर संजय तिवारी, एआरटीओ धनवीर यादव पहुंचे रहे।भौतिक सत्यापन के उपरांत कागजातों की जाँच व ट्रेनिंग सेंटर का मानक को ध्यान में रखकर जाँच शुरू हुआ।यह एक्रिडेटेड ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर प्रत्यनयन चालक प्रशिक्षण केंद्र जो कि 2 एकड़ में फैला रहेगा।इसके अन्तर्गत ड्राइविंग स्कूल होगा जो सारी सुविधाओं से सुसज्जित होगा।जिसमें फोर व्हीलर के लिए ड्राइविंग सिमुलेटर हेवी के लिए ड्राइविंग सिम्युलेटर के साथ-साथ क्लासरूम गैराज हॉस्टल तथा ट्रैक पर सिखाने की सुविधा उपलब्ध होगा।इसके अलावा ऑटोमेटेड टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण इसके तहत किया जाएगा।जिसमें ड्राइविंग सीखने के बाद ऑटोमेटिक तरीके से टेस्ट पास करने पर ही लाइसेंस मिलेगा।ड्राइविंग स्कूल के क्षेत्र में प्रदेश की सबसे पुरानी संस्था तेज सिंह मोटर ट्रेंनिंग स्कूल, विद्यालय का निर्माण करने जा रही है।जिसके तहत जमीन के भौतिक सत्यापन के लिए आरटीओ मिर्जापुर संजय तिवारी तथा एआरटीओ सोनभद्र श्री धनवीर यादव संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।संस्था के प्रबंधन निदेशक अरविंद सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा एलओवाई मिल जाने पर संस्था ड्राइविंग स्कूल के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करा कर प्रशिक्षण के कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।जिससे लोगों को आ रही परेशानियों का सामना ना करना पड़े तथा उसके साथ साथ सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके जो कि भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस रोड एक्सिडेंट के नीति पर खरा उतर सके।