आयुष तिवारी/ कानपुरःकानपुर में शिव की सवारी नंदी बाबा की मूर्ति भक्तों द्वारा चढ़ाए गए जल को ग्रहण कर रही है. इसे आप आस्था कहे या अंधविश्वास. लेकिन कानपुर के ग्वालटोली क्षेत्र में बने प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित नंदी की मूर्ति को जल पिलाने के लिए भक्तों का ताता लगा हुआ है.बताया जा रहा है कि कई घंटों तक लोग यह पर जल लाकर पिलाते रहे. मंदिर के चारों ओर भक्तों का तांता लगा रहा।पूरा परिसर हर हर महादेव और नंदी महाराज की जय जयकारों से गूंज उठा.
कानपुर के ग्वालटोली क्षेत्र के शूटर गंज इलाके में एक प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है.मंदिर में शाम की आरती के बाद एक पुरुष श्रद्धालु ने नंदी महाराज की मूर्ति को जल का भोग लगाया.जैसे ही पुरूष ने नंदी की मूर्ति के मुख के पास चम्मच रखा वैसे ही जल मूर्ति में विसर्जित हो गया. पुरुष ने दोबारा चम्मच में जल(पानी) लेकर मूर्ति के मुख के पास रखा तो फिर चम्मच खाली हो गया. इसको देख वह जोर जोर से हर हर महादेव, जय नन्दी महाराज के जयकारे लगाने लगा और मन्दिर प्रांगण में मौजूद अन्य लोगों को को यह बात बताई.जिसके बाद तमाम श्रद्धालु नन्दी की मूर्ति को पानी लाकर पिलाने लगे.
श्रद्धालुओं ने जल अर्पित किया
नंदी जी के पानी पीने की खबर इलाके में फैल गई। जिसके बाद श्रद्धालु जल को लेकर मंदिर पहुंचे और मूर्ति को कई श्रद्धालुओं ने जल अर्पित किया. बताया जा रहा है कि शाम 7 बजे से मूर्ति ने जल पीना प्रारंभ किया.जो रात 1 बजे तक सिलसिला चला.10 बजे के बाद कई श्रद्धालुओं ने जल पिलाने का प्रयास किया लेकिन मूर्ति ने जल ग्रहण करना बंद कर दिया.
.
Tags: Kanpur news, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : July 15, 2023, 13:33 IST