रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। क्षेत्र के पिपरी नगर पंचायत कार्यालय के समीप स्थित कल्याण मंडपम में रविवार को राजपूत समाज की एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में मौजूद लोगों ने आपसी एकता पर बल देते हुए कहां के हम सभी को एकजुट होकर रहना चाहिए और एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होने के साथ-साथ समाज में दहेज रहित शादी पर बल देना चाहिए।राजपूत समाज के लोगों को रक्तदान मैं आगे आने के साथ-साथ समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए भी आगे आना होगा।इस दौरान अगली बैठक की तिथि में आगामी 6 अगस्त को निर्धारित की गई और कहा गया कि समाज की बैठक नियमित अंतराल पर होती रहेगी जिससे हम सभी एकजुट रह सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी के पूर्व प्रधानाचार्य अवधेश सिंह एवं संचालन सुरेश सिंह बाबा ने किया।इस दौरान वीर बहादुर सिंह, रानू सिंह, आरके सिंह, अरुण सिंह, पीएन सिंह, अखिलेश सिंह, योगेंद्र सिंह, डीपी सिंह, परमात्मा सिंह सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।