रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में बीते 4 दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप होने से हाहाकार मच गया है, हालांकि इस दौरान टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है परंतु हर जगह पानी न पहुंचने से बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी हो रही है।स्थानीय नगर पंचायत के मुर्धवा व खाड़पाथर में पेयजल आपूर्ति के लिए जल निगम द्वारा लगाए गए मुर्धवा पेयजल परियोजना से पानी की आपूर्ति बीते 4 दिनों से ठप है।निहाईपाथर में लगे इस पेयजल संयंत्र के मोटर का स्टार्टर जल जाने से पानी की आपूर्ति 4 दिनों से बंद है।पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है हालांकि बीते 2 दिनों से टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है परंतु हर जगह टैंकर ने पहुंचने से लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है।नगर में कई जगह पर बड़ी संख्या में लोग इस पेयजल संयंत्र द्वारा होने वाली पेयजल आपूर्ति के सहारे ही रहते हैं परंतु आपूर्ति ठप होने से लोगों को परेशानी हो रही है।लोगों ने जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है। इस संबंध में जब रेणुकूट नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष से संपर्क का प्रयास किया गया परंतु उनसे संपर्क नहीं हो सका।