ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। परियोजना कालोनी क्षेत्र के सेक्टर एक में आवास के पीछे की दीवार एक मजदूर के ऊपर गिर जाने से शनिवार को उसकी मौत हो गई थी।इसकी जानकारी होते ही मजदूरों में अफरातफरी मच गई।वही देर शाम मुआवजे की मांग को लेकर मृतक 21 वर्षीय अक्षय पुत्र प्रभु का शव परियोजना अतिथि गृह के सामने रखकर मजदूर नारेबाजी करते हुए परियोजना में संविदा पर कार्य करा रहे मेसर्स रूद्रा कंस्ट्रक्शन के मालिक तथा अधिकारियों के बुलाने की मांग पर अड़ गये।मजदूरों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना लगते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी।तत्पश्चात सिविल के अधीक्षण अभियंता एके राय तथा कार्यदाई संस्था के रघुराज सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए।मौके पर अधीक्षण अभियंता श्री राय द्वारा मजदूरों को आश्वासन दिया गया कि मृतक के साथ पूरी तरह से न्याय होगा।तत्पश्चात अतिथि गृह में लगभग 2 घंटे तक चली पंचायत के पश्चात कार्यदाई संस्था के ठेकेदार रघुराज सिंह द्वारा मुआवजा स्वरूप एक लाख रुपये नगद तथा इंश्योरेंस से मिलने वाली समस्त धनराशि, मृतक की जगह उसकी मां को संविदा पर कार्य व मृतक के बकाया समस्त देयों को देने का लिखित आश्वासन दिए जाने के पश्चात मामला शांत हुआ।इसके बाद पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।वार्ता में कोतवाल अविनाश सिंह, अधिशासी अभियंता अंकुर सिंह, अधिशासी अभियंता सदानंद यादव, सहायक अभियंता राम गोविंद मौर्या, ओबरा कस्बा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार, समाजसेवी रमेश सिंह यादव, सभासद अजीत कनोजिया, मृतक का भाई सूरज आदि शामिल रहे।