ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। भारतीय अहिंसा सेवा संस्थान के अध्यक्ष विजय शंकर यादव ने बुधवार को पीएम को पत्र लिख कर शैक्षिक संस्थाने के शैक्षिक शुल्क सार्वजनिक किये जाने की मांग किया है।लिखे पत्र का उल्लेख करते हुए श्री यादव ने कहा कि शिक्षा सेवा है।यह सबकी जरूरत है।वर्तमान समय मे शिक्षा व्यापार का रूप धारण कर चुकी है।निरंतर बढ़ते शैक्षिक शुल्को की वजह से बहुत से अभिवावक अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा नही दिला पा रहे हैं।बहुत से स्कूल कालेज की फीस इतनी महगी हो चुकी है कि आम जनों के बच्चे दाखिला नही पा सकते है।बहुतायत सस्थानो की फीस दोहरी होने के चलते शैक्षिक भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है। संगठन सरकार से जनहित में मांग करता है कि देश प्रदेश के सभी सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थानों को निर्देशित करे की शैक्षिक संस्थाने अपने सुचना पट्ट प्रचार पंपलेट पर शैक्षिक शुल्क का भी उल्लेख करे।जिससे छात्र व सरकार को भी ली जाने वाली फीस की सत्य परक जानकारी हो सके।बहुत से संस्थान आन लाइन भुगतान व नगद भुगतान शुल्क की मांग करते है।जिन छात्र को बेहतर शिक्षा लेनी होती है उसका फायदा इस तरह के संस्थाने उठाते है।इस पर रोक लगाने की आवश्यकता है।ताकि सस्ते दर पर सभी को शिक्षा मिल सके।