ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पौधारोपण कार्यक्रम जुलाई के प्रथम सप्ताह में मनाए जाने को लेकर नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में बुधवार को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।जिसमें औषधीय, फलदार, छायादार पौधों में नीम, बेल, इमली जामुन, पाकड़, आम के कुल 215 पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।इस दौरान पौधारोपण नोडल अधिकारी सोनभद्र महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार नें बताया कि पेड़ जीवनदायनी अक्सीजन देते है जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे।वही महाविद्यालय के पर्यावरण प्रभारी डॉ उपेंद्र कुमार ने बताया कि उ प्र शासन के निर्देशानुसार जुलाई के प्रथम सप्ताह में ओबरा महाविद्यालय में कुल 1210 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 215 पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर राधाकांत पाण्डेय, डॉ मीरा यादव, डा.संतोष कुमार सैनी, डॉ.राजेश प्रसाद, डॉ किरन सिंह, डॉ विकास कुमार, डॉ रंजीत सिंह, डॉ महीप कुमार, डॉ विजय प्रताप यादव, डॉ वीना यादव, डॉ वैशाली शुक्ला, डॉ संघमित्रा, डॉ सचिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, महेश पाण्डेय, सैफुद्दीन एवं तमाम छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया।