बीजपुर/सोनभद्र. @रामबली मिश्रा…

एनटीपीसी रिहंद द्वारा 3 से 4 नवम्बर 2025 तक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय “एंकरिंग एवं पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी, सेंट जोसेफ रिहंद, डी. पॉल एवं डीपीएस विन्ध्यनगर, साथ ही केवी एवं सेंट जोसेफ शक्तिनगर के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।
कक्षा 8वीं से 10वीं के विद्यार्थियों ने कार्यशाला की संकाय सुश्री दीक्षा दीक्षित के मार्गदर्शन में संवाद एवं प्रस्तुति कौशल को निखारते हुए आत्मविश्वास और सार्वजनिक भाषण में दक्षता अर्जित की। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए सीखने और स्वयं को अभिव्यक्त करने का प्रेरक मंच सिद्ध हुआ। समापन समारोह में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) गौतम देब एवं कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (रिहंद) अनिल श्रीवास्तव ने अपने प्रेरणादायक वचनों बच्चों का मार्गदर्शन किया ।
एनटीपीसी रिहंद द्वारा आयोजित यह पहल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा, जिसने युवा प्रतिभाओं में नेतृत्व, संवाद-कौशल और आत्मविश्वास की भावना को प्रोत्साहित किया।