जे0के0/सोनभद्र………
— 80 हजार में जेई ने 20 हजार रुपए कराए है वापस

SONBHADRA । कनहर सिंचाई परियोजना के विस्थापितों को पुनर्वास पैकेज दिलाने के लिए सिंचाई विभाग के एक अवर अभियंता पर फरवरी 2025 में ₹80,000 लेने का आरोप शिकायतकर्ता ने लगाते हुए जिलाधिकारी सोनभद्र/प्रशासक कनहर सिंचाई परियोजना अमवार के नाम एक शिकायती पत्र को जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) संदर्भ संख्या 40020025014352 पर दर्ज कराया है।
पैसा वापस दिलाने की गुहार लगाई है।शिकायतकर्ता प्रेम कुमार निवासी ग्राम कोरची ने आरोप लगाया कि विगत 8 माह पूर्व फरवरी माह में अवर अभियन्ता नन्दलाल यादव द्वारा प्रार्थी को यह कहा गया कि तुम्हारे सम्पर्क में जो भी फाइल होगा उसे हमें दे दो मै भुगतान करा दूँगा। प्रत्येक व्यक्ति पर 40,000/-रू0 के दर से एडवान्स मेरे पास जमा कर दो। प्रार्थी उक्त जेई की बातों में आकर 80,000/-रू० नगद सिंचाई कालोनी उनके आवासीय परिसर ग्राम धनौरा में जाकर दे दिया। दो लोगों का पैकेज का भुगतान हुआ, जिनका नाम दूरू पुत्र जवाहिर व संतोष पुत्र भगवानदास है।
प्रार्थी ने एडवान्स दिये हुये रकम ठुरू व संतोष से ऑनलाइन ले लिया इसके बाद तूरू व संतोष द्वारा लिखित रूप से विरोध किया गया प्रार्थी को पैसा वापस करना है इस बात को सुनकर जेई साहब ने दिनांक-15.09.2025 को 10,000 /- रू0 पुलिस चौकी अमवार में दिये थे और दिनांक-27.09.2025 को संजय पुत्र रामचरित्र निवासी कोरची के माध्यम से 10,000/-रू० दिलवायें है।
शेष 60,000/- रू0 देने में आना कानी कर रहे है। प्रार्थी के मांगने पर जबाब देते है कि मै लिया था काम कर दिया अब वापस नहीं करेंगे। इस संदर्भ में मेरी और जेई के बीच हमेशा फोन पर बात होती रही है। इस संबंध में अवर अभियंता ने बताया कि मेरे ऊपर पूर्व में भी कई कंप्लेन आ चुके है।
अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने सेल फोन पर बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।
