जे0के0/सोनभद्र……
— दोनों के शव को अलग अलग थाना क्षेत्रों के जंगल मे फेंका
— शवों को जंगली जानवरों ने नोच नोच कर खाया
— मोबाइल लोकेशन के जरिए पुलिस तह तक पहुंची

SONBHADRA । यूपी के जनपद सोनभद्र में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है जहां 1700 किलोमीटर दूर गुजरात से बुलाकर युवक और युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई, दोनों के शव को अलग-अलग क्षेत्र में जंगल में फेंक दिया गया जहां कई दिनों तक जंगली जानवर उनके शव को नोच नोच कर खाते रहे, इधर युवक के परिजन उसके गायब होने को लेकर चिंतित थे, युवक के भाई ने गुजरात में गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था और इधर सोनभद्र पुलिस भी दो अज्ञात शव मिलने से बेहद चिंतित, परेशान और जांच पड़ताल में जुटी थी।
बिहार के पटना जिले के नौबतपुर थाना अंगर्गत मोतीपुर गांव के रहने वाले रोहित कुमार ने गुजरात में अपने भाई के गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था, रोहित ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके 21 वर्षीय राजू कुमार का गांव की ही 21 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध था, बीते छह माह पूर्व दोनों वहां से भाग कर गुजरात आ गए और लव मैरिज कर एक साथ रहने लगे, जब इस बात की जानकारी युवती के परिवार को हुई तो वह इस रिश्ते को कत्तई मानने को तैयार नहीं थे।

इधर युवती के भाई ने अपमान का बदला लेने के लिए एक खौफनाक साजिश रच डाला, यूवती के परिवार के लोगों ने दोनों की शादी रीति रिवाज से करने के लिए बात की और 21 सितंबर को मिर्जापुर आने के लिए कहा और हुआ भी ऐसा, प्रेमी युगल 23 सितंबर को मिर्जापुर पहुंच गया, जहां मिर्जापुर से गाड़ी में बैठकर वह सोनभद्र के लिए निकले, इसी बीच बताया जाता है कि मिर्जापुर के बरकछा पहाड़ी के निकट एक अन्य व्यक्ति भी गाड़ी में सवार हुआ इसके बाद राजू और यूवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इसी बीच बीते 24 सितंबर को हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा के जगंल में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ, जहां चरवाहे ने अज्ञात यवती का शव मिलने की सूचना प्रधान को दिया और प्रधान ने पुलिस को अवगत कराया, बरामद अज्ञात युवती का शव कई दिन पुराना था और सड़ी गली अवस्था में पाया गया, पुलिस अभी अपनी जांच आगे बढ़ा रही थी कि 6 अक्टूबर को दुद्धि कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ के जंगल में तिरपाल से लिपटा शव नर कंकाल के रूप में मिला।

दो अज्ञात शव की घटना वायरल होने के बाद युवक के परिजनों को भी वायरल घटना की जानकारी हुई, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पड़ताल आगे बढ़ाया और मामले की तहतक पहुंची, यूवती के भाई ने ही दोनों को मिर्जापुर बुलाकर उसकी हत्या करवाई, इधर हाथीनाला थाने में अज्ञात युवती का शव मिला था मामले में खोखा प्रधानपति अंतू राम के तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी।
