म्योरपुर/सोनभद्र (संदीप अग्रहरी)…….

म्योरपुर कस्बा में नाली के अभाव में घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क से होकर बह रहा है, इससे मोहल्ले के साथ राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है, म्योरपुर में नाली का निर्माण मांग करने के बाद भी नहीं हो सका है, जिस कारण घरों से निकल रहा गंदा पानी सड़क से होकर बह रहा है। इसकी शिकायत प्रशासन को कई बार दी गई लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है, इससे आमजन मानस को परेशानी उठानी पड़ रही है। रात में कई मोटरसाइकिल सवार यहां फिसलकर गिर चुके है।
सड़क पर गंदगी फैलने से मच्छर भी पनपने लगे हैं। स्थानीय लोगो का कहना है कि राहगीर आए दिन फिसलकर गिर जाते हैं। जब तक नाली नहीं बनेगी, तब तक आने-जाने में दिक्कत बनी रहेगी। मच्छर पैदा होने से मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है, सड़क पर गंदा पानी जगह-जगह भर जाता है। जब कोई वाहन यहां से निकलता है तो लोगों के ऊपर कीचड़ उछलकर जा गिरता है। इससे कपड़े गंदे हो जाते हैं। जल्द से जल्द नाली बनवानी चाहिए।