अनपरा/सोनभद्र (उमेश सिंह)……

अनपरा वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित तेल टैंकर ने साइकिल सवार युवती को पीछे से रौंद दिया, जिससे युवती की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, मौका देख तेल टैंकर चालक वाहन को कुछ दूर पर खड़ी कर फरार हो गया, सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुटी
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बांसी निवासी विद्या पनिका 18 वर्षीय औडीमोड स्थित पिनो-पिनोजा दुकान में कार्य करती थी शनिवार की सुबह 10:0 बजे के दरमियान अपने घर से साइकिल पर सवार होकर पिज्जा दुकान पर जा रही थी।अनपरा मोड़ पहुचते ही पीछे से आ रही तेल टैंकर ने टक्कर मार दी जिससे युवती की मौके पर मौत हो गई।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गई मौत की सूचना पर पहुचे परिजनों ने उचित मुआवजा की मांग के साथ चालक पर कड़ी कार्यवाई की मांग की
