Last Updated:
Tips and Tricks: बरसात के मौसम में चारा मशीनें अक्सर जाम हो जाती हैं और चलाने में दोगुनी मेहनत लेती हैं. इसका मुख्य कारण बैरिंग में पानी या जंग लगना होता है. अगर आपकी भी चारा मशीन ऐसी समस्या कर रही है तो जानिए …और पढ़ें
इस वजह से आती है परेशानी
बरसात के दिनों में चारा मशीनें अक्सर खुले में रखी रहती हैं. नमी की अधिकता के कारण मशीन की बैरिंग में जंग लग जाता है, जिससे मशीन आसानी से चलना बंद कर देती है और ज्यादा मेहनत मांगती है. इसके अलावा, कई बार मशीन को तेज चलाने की कोशिश में बैरिंग का सिस्टम बिगड़ जाता है और वह अपनी जगह से खिसक जाती है. यह भी मशीन जाम होने और चलाने में कठिनाई का कारण बनता है.
मशीन संचालक योगेश कुमार पांडे ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि जब चारा मशीन में जंग लग जाता है तो उसकी गड़ारी, बैरिंग और ब्लेड में डिसबैलेंस होने का खतरा रहता है. कई बार मशीन अचानक झटका मारती है या असामान्य तरीके से चलती है, जिससे चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है. यह समस्या खासकर बरसात में ज्यादा देखने को मिलती है.
यह भी पढ़ें: हेल्थ कॉन्शियस लोगों का सुपरफूड है ये सब्जी! 25 दिन में हो जाती है तैयार; इसकी खेती से खटाखट छापेंगे नोट
कैसे करें इसका समाधान
योगेश कुमार पांडे ने आगे बताया कि जंग की समस्या साल भर रहती है लेकिन बरसात में नमी अधिक होने से यह और बढ़ जाती है. ऐसे में मशीन का बैरिंग ठीक से काम नहीं करता. इसे ठीक करने के लिए हर बार मशीन चलाने से पहले उसमें मोबी ऑयल डालना चाहिए. साथ ही ब्लेड को तेज करने के लिए उसे रेती से रगड़ना जरूरी है. इससे मशीन आसानी से चलेगी और संचालक को भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
