नई दिल्ली. एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी आज भी उनसे बहुत प्यार करते हैं. शेफाली के जाने के बाद भी पराग त्यागी उनके परिवार का पूरा ख्याल रख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ससुसजी का बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ससुर के खास दिन पर उन्होंने बेटी शेफाली की उन्हें कमी नहीं खलने दी. वीडियो में वह ससुर के कंधे पर हाथ रखे हुए बैठे हैं और पत्नी का सीने पर बनाया हुआ टैटू दिखा रहे हैं. इसके बाद एक फोटो है, जहां पर एक्ट्रेस के पिता, दामाद के सीने को चूम रहते दिख रहे हैं, जहां उनकी बेटी की फोटो बनी है. इस रील में शेफाली की मां भी दिख रही हैं, जो बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल थीं.

