Last Updated:
UP News: उत्तर प्रदेश में वाराणसी, जौनपुर और सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़ में इरशाद, दीपक उर्फ रिंकू पंडित समेत कई इनामी बदमाश गिरफ्तार हुए. जिनके पास से अवैध असलहे बरामद हुए.
यूपी पुलिस.25 हजार इनामी बदमाशी मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
वाराणसी के जैतपुरा थाने से फरार 25 हज़ार का इनामी बदमाश इरशाद पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया. रविवार को हवालात से फरार हुए इरशाद को बीती रात सिटी स्टेशन की ओर भागने की जानकारी पुलिस को मिली. घेराबंदी के दौरान इरशाद ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी. हनुमान फाटक मालगोदाम के पास हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे 315 बोर तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर नहर मार्ग पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें पेशेवर चोर दीपक उर्फ़ रिंकू पंडित पकड़ा गया. गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया. रिंकू पंडित पर चोरी और लूट के 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद की है.
सुल्तापुर तीन बदमाश हुए गिरफ्तार
सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मुरली नहर के पास पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा अभियान चलाया. एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन में हुई कार्रवाई के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार हुए. मुठभेड़ में तीनों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. मौके से बिना नंबर की बोलेरो और अवैध असलहे बरामद हुए. उनके तीन साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है.
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, शुक्रवार पत्रिका, नया इंडिया, वेबदुनिया समे… और पढ़ें
