Last Updated:
India vs China Super 4s Hockey Asia Cup: भारतीय हॉकी टीम हॉकी एशिया कप के आखिरी सुपर फोर मुकाबले में आज चीन से भिड़ेगी. भारत अगर इस मुकाबले को जीत जाता है या ड्रॉ भी करा लेता है तो वह फाइनल का टिकट कटा लेगा. टी…और पढ़ें
भारत बनाम चीन हॉकी एशिया कप सुपर फोर मैच में आज होंगे आमने सामने. भारत (IND vs CHA) के सुपर 4 में 2 मैचों में 4 अंक हैं और वह शीर्ष पर है. जबकि चीन और मलेशिया के एक समान 3-3 अंक हैं. साउथ कोरिया एक अंक के साथ फाइनल की रेस से बाहर हो गया है. सुपर फोर में टॉप पर रहने वाली दो टीमों को फाइनल का टिकट मिलेगा. साउथ कोरिया के खिलाफ भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन उसके बाद भारत ने मलेशिया के खिलाफ गजब का खेल दिखाया.शुरुआत मलेशिया के खिलाफ भी अच्छी नहीं रही लेकि बाद में भारत ने शाानदार वापसी की.

टीम इंडिया का बेस्ट आना अभी बाकी: फुल्टोन
भारत ने मलेशिया के खिलाफ शुरुआत में कई मौके गंवा दिए.मलेशिया पर मिली जीत के बाद भी भारतीय हॉकी टीम के हेड कोच कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा था कि अभी भी यह टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है और भारतीय खिलाड़ियों को पता है कि उनसे अपेक्षाएं बहुत ज्यादा हैं. मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद और राजिंदर सिंह ने मिडफील्ड में अच्छा खेल दिखाया है. मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में फॉरवर्ड पंक्ति से उनका तालमेल कमाल का था. हार्दिक ने खास तौर पर तेज ड्रिबलिंग और अकेले गेंद लेकर दौड़ते हुए कई मौके बनाए. वहीं, सुपर-4 चरण के एक अन्य मैच में मलेशिया का सामना दक्षिण कोरिया से होगा.

भारतीय टीम की कमजोर पक्ष
भारतीय टीम को पेनाल्टी कॉर्नर पर ज्यादा से ज्यादा गोल करने होंगे. इस टूर्नामेंट में भारत की सबसे कमजोर कड़ी में पेनाल्टी कॉर्नर भी शामिल है. जहां भारतीय खिलाड़ी उसे गोल में कन्वर्ट करने में असफल रहे हैं.अभिषेक, सुखजीत और मनदीप ने आक्रमण का जिम्मा अभी तक बखूबी संभाला है. भारत की ये तिकड़ी आगे भी अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी. सर्कल के अंदर मिल रहे मौकों को भारतीय खिलाड़ियों को भुनाने होंगे.जुगराज सिंह, अमित रोहिदास और संजय भी पेनाल्टी कॉर्नर पर अब तक असफल रहे हैं. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

