Last Updated:
Aaj Ki Vrishabh Rashi : परिवार का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य बेहतर होगा. कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी. नई नौकरी के लिए प्रयास कर सकते हैं. आज आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक चार है.
वृषभ राशि दैनिक राशिफल
हाइलाइट्स
- वृषभ राशि वालों को परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा.
- कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी.
- निवेश से वृषभ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा.
वाराणसी. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 16 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन अनुराधा नक्षत्र और व्यतीपात योग का संयोग बन रहा है. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय कहते हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहेगा. परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा और आपका स्वास्थ्य भी बेहतर होगा. कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी.
लव लाइफ
आज आपकी लव लाइफ काफी अच्छी होगी. बातचीत से आपके पुराने झगड़े समाप्त होंगे. अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. इससे आप एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे.
बिजनेस
वृषभ राशि वालों को आज बिजनेस के क्षेत्र में थोड़ा उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. यदि आप हार्डवेयर के काम से जुड़े हैं तो आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आज निवेश से फायदा मिलेगा.
ऑफिस
वृषभ राशि वाले आज कार्यक्षेत्र में पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे. ऑफिस में बॉस का सहयोग मिलेगा. आज आप जिस टारगेट को लेंगे, उसे पूरा कर पाएंगे. नई नौकरी के लिए प्रयास कर सकते हैं.
दूर्वा और लड्डू
आज आपका शुभ रंग हरा और शुभ अंक 4 है. आज आप मां भगवान गणेश की पूजा आराधना करें और उन्हें दूर्वा घास चढ़ाकर लड्डू का भोग लगाएं. इससे आपके जीवन के संकट दूर होंगे और आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी.