Last Updated:
Ibrahim Ali Khan Palak Tiwari Dating Rumour: इब्राहिम अली खान ने पहली बार पलक तिवारी के साथ डेटिंग की अफवाहों पर बात की. उनका कहना है कि पलक और वह सिर्फ अच्छी दोस्त हैं. इससे पहले श्वेता तिवारी ने भी इन अफवाहों…और पढ़ें
पलक तिवारी के साथ डेटिंग रूमर्स पर इब्राहिम अली खान ने तोड़ी चुप्पी.
हाइलाइट्स
- इब्राहिम ने पलक संग डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी.
- अपने रिश्ते पर खुलकर बताया सच.
- श्वेता तिवारी ने अफवाहों को किया था खारिज.
नई दिल्ली. सैफ अली खान बेटे इब्राहिम अली खान पिछले कुछ समय से श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ डेटिंग की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है. उनकी तस्वीरें और वीडियोज इंटरव्यू पर जमकर वायरल होते हैं. अब इब्राहिम अली खान ने पहली बार पलक के साथ अपने रिश्ते पर बात की है. उन्होंने बता दिया कि उनका पलक तिवारी के साथ क्या रिश्ता है.
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में इब्राहिल अली खान ने बताया कि पलक तिवारी उनकी अच्छी दोस्त हैं. हालांकि, इब्राहिम ने उनके रिश्ते के बारे में और कोई जानकारी शेयर करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा, ‘वह मेरी अच्छी दोस्त हैं. हां, वह बहुत प्यारी हैं. बस इतना ही.’
साल 2022 में उड़ी थी डेटिंग की अफवाहें
इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी की डेटिंग की अफवाहें पहली बार साल 2022 में सुर्खियों में आईं. उन्हें एक साथ पैपराजी ने स्पॉट किया था. बाद में उन्हें मुंबई में एक कॉन्सर्ट में भी साथ देखा गया, जिसके बाद नेटिजेन्स को लगने लगा कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. खैर, अब इब्राहिम ने पलक तिवारी के साथ अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दे दिया है.
पलक ने इब्राहिम को बताया अपना दोस्त
इससे पहले सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में पलक तिवारी ने बताया था कि वह और इब्राहिम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने साथ में स्पॉट होने पर कहा था कि, ‘हम बस बाहर गए थे और हमें पैपराजी ने स्पॉट किया था बस इतना ही. असल में, हम एक ग्रुप के साथ थे. हम अकेले नहीं थे. लेकिन तस्वीरें ऐसे आईं जैसे हम अकेले थे. लोगों को यह कहानी सबसे ज्यादा पसंद आई, लेकिन बस इतना ही है. हम अच्छे दोस्त हैं. वह बहुत प्यारे हैं. बस इतना ही. हम कभी-कभी बात करते हैं.’
पलक के डेटिंग रूमर्स पर श्वेता ने तोड़ी चुप्पी
दिसंबर 2024 में बेटी पलक की डेटिंग रूमर्स पर श्वेता तिवारी ने रिएक्ट किया था. SCREEN के साथ बातचीत में श्वेता तिवारी ने कहा, ‘अफवाहों से मैं अब परेशान नहीं होती हूं. इतने सालों में मैंने समझ लिया है कि लोगों की याददाश्त सिर्फ 4 घंटे की होती है. उसके बाद वे खबर भूल जाते हैं, तो फिर क्यों परेशान होना? अफवाहों की मानें तो मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है और मैं हर साल शादी कर रही हूं. इंटरनेट के अनुसार, मैं पहले ही तीन बार शादी कर चुकी हूं. अब ये बातें मुझे प्रभावित नहीं करतीं, पहले करती थीं, जब सोशल मीडिया नहीं था.’