बिहार में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कृषि विभाग में क्षेत्र सहायक (Field Assistant) पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य भर में कुल 201 पदों को भरा जाएगा.
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 25 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में ही की जाएगी और इसके लिए BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा.
यह भी पढ़ें:
Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स
शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास आईएससी (ISC) या कृषि डिप्लोमा की डिग्री होना जरूरी है. खास बात यह है कि इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती में योग्य नहीं माने जाएंगे.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु पुरुषों के लिए 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 अप्रैल 2024 के अनुसार की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
राम मंदिर के मुख्य पुजारी की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे! हर महीने कितनी मिलती है रकम?
ये है रिक्ति विवरण
- अनारक्षित वर्ग – 79 पद
- अनुसूचित जाति – 35 पद
- अनुसूचित जनजाति – 2 पद
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 37 पद
- पिछड़ा वर्ग – 21 पद
- पिछड़ा वर्ग की महिलाएं – 7 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 20 पद
- कुल पद – 201
इतना देना आवेदन शुल्क
- सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: 540 रुपये
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी: 135 रुपये
आवेदन की प्रक्रिया
- सबसे पहले BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.
- नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी जानकारी दर्ज कर फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
- फॉर्म की हार्डकॉपी भेजने की जरूरत नहीं है, लेकिन आगे के लिए सेव जरूर कर लें.
यह भी पढ़ें-
पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, जानें सिंगापुर के इस स्कूल की कितनी है फीस?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI