Last Updated:
मीनू मुमताज, इंडस्ट्री की डांसर और कैरेक्टर आर्टिस्ट, ने अपने भाई महमूद के साथ पर्दे पर रोमांस कर विवाद खड़ा किया था. उनका असली नाम मलिकुन्निसा अली था. 2021 में उनका निधन हुआ.
13 की उम्र में बन गई हीरोइन, सगे भाई के साथ किया रोमांस, कोख में पल रहा था बच्चा और शूट कर रही थी फिल्म
हाइलाइट्स
- मीनू मुमताज का असली नाम मलिकुन्निसा अली था.
- मीनू ने भाई महमूद के साथ पर्दे पर रोमांस कर विवाद खड़ा किया.
- 2021 में मीनू मुमताज का निधन हुआ.
ये कहानी है इंडस्ट्री की डांसर और कैरेक्टर आर्टिस्ट मूनी मुमताज की. वो हीरोइन जिन्होंने अपने सगे भाई के साथ पर्दे पर रोमांस कर विवाद खड़ा कर दिया था. लोग उनके खिलाफ तब सड़को पर उतर आए थे और फिल्मों से हटा देने की बात करने लगे थे. मीनू मुमताज का संबंध मीना कुमारी से भी है तो सिंगर लकी अली से भी. चलिए आज आपको मीनू मुमताज की लाइफ से रूबरू करवाते हैं.
मीनू मुमताज के चार भाई और चार बहन थे. उनका जन्म 26 अप्रैल 1942 में हुआ. उनके पिता ममुताज अली भी आर्टिस्ट थे. वह घर पर लड़कियों को डांस सिखाया करते थे और मीनू भी पिता को देखते हुए डांस करने लगीं. मगर पिता को शराब की ऐसी लत लगी कि उनका करियर बर्बाद हो गया और मीनू के कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई.
मीनू मुमताज का मीना कुमारी से कनेक्शन
मीनू मुमताज के सगे भाई महमूद हैं जिन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे बेस्ट कॉमेडियन और एक्टर में से एक माना जाता है. मीनू मुमताज के भाई महमूद के बेटे लक्की अली हैं जो फेमस सिंगर हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मीनू मुमताज का कनेक्शन मीना कुमारी से भी था. दरअसल कॉमेडियन महमूद ने मीना कुमारी की बहन मधु से शादी की थी. इस तरह मीनू और मीना का रिश्ता भी जुड़ा.
मीनू मुमताज का असली नाम
मीनू मुमताज का असली नाम मलिकुन्निसा अली था. वह रंग रूप में काफी ग्लैमरस थीं और डांस भी आता था. ऐसे में फिल्ममेकर नानूभाई वकील की जब नजर मीनू पर पड़ी तो उन्होंने अपनी फिल्म हकीम (1955) ऑफर कर दी. मगर फिल्मों के लिए मीनू की मां नहीं मानी. उन्होंने बेटी को ये काम करने के लिए साफ इंकार कर दिया. मगर मीनू भी अड़ गईं और वह 13 साल की उम्र में फिल्मों में आ गईं.
मीनू मुमताज 14 में हो गईं मशहूर
इसके बाद वह लगातार फिल्में करती गईं. 14 साल की उम्र में तो मीनू मुमताज बड़ा नाम बन गईं. उन्होंने चौदहवी का चांद, साहिब बीवी और गुलाम, कागज के फूल से लेकर हावड़ा ब्रिज जैसी फिल्मों में काम करती दिखीं. 50-60 के दशकों में उन्हें कभी काम की कमी नहीं हुई.
मीनू मुमताज ने भाई के साथ किया रोमांस और हुआ विवाद
मगर विवाद तब हुआ जब मीनू ने सगे भाई के साथ पर्दे पर रोमांस किया. हुआ ये था कि हावड़ा ब्रिज के गाने ‘गोरा रंग चुनरिया काली’ में मीनू को रोल ऑफर हुआ. इस फिल्म में उनके सगे भाई महमूद थे जो उनके ऑनस्क्रीन पार्टनर बनते हैं. मीनू ने इस रोल के लिए पैसों और घर की जिम्मेदारियों के लिए हां कह दिया. मगर उन्होंने सोचा भी नहीं था कि जब गाना रिलीज होगा तो काफी विवाद होगा. जब ये गाना आया तो लोग भड़क गए और खूब बवाल काटा कि भाई बहन को फिल्मों में रोमांस क्यों करवाया.
मीनू मुमताज ने प्रेग्नेंसी में की फिल्में
मीनू मुमताज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1963 में डायरेक्टर एस अली अकबर से शादी की. शादी के बाद मीनू ने फिल्मों को टाटा बाय बाय कह दिया. मगर जो कॉन्ट्रैक्ट हो गया था उसे वह पूरा करना चाहती थीं. फिर हुआ ये कि मीनू ने प्रेग्नेंसी में फिल्म जहां आरा और पालकी की शूटिंग की थी. आगे चलकर मीनू के चार बच्चे हुए और वह विदेश में शिफ्ट हो गईं. मगर भारत आना जाना रखती थीं.
मीनू मुमताज को था ट्यूमर
मीनू मुमताज ने अंत में काफी दर्द का सामना किया. वह एक बार बीमार पड़ गईं. साल 2003 में अचानक मीनू की याददाश्त कमजोर होने लगी. वह लोगों को पहचान नहीं पा रही थीं. एक दिन वह बेहोश हो गईं और जब डॉक्टरों ने सब जांच की तो पता चला कि एक्ट्रेस के ब्रेन में 4 इंच का ट्यूमर है. जो 15 सालों से उनके दिमाग पर पल रहा था. मीनू ने टोरंटो में इलाज करवाया. किस्मत अच्छी थी कि ओपरेशन के बाद सब ठीक हो गया. उनकी याददाश्त भी लौट आई. मगर अब वह इस दुनिया में नहीं हैं. कनाडा के टोरंटो में साल 2021 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.