Last Updated:
Summer Ayurveda Tips for Stomach: गर्मी में पेट जलन की समस्या आम है, लेकिन आयुर्वेद के ये आसान टिप्स अपनाकर आप पा सकते हैं तुरंत राहत. जानें डॉक्टर की सलाह और बेहतर दिनचर्या.
गर्मी में पेट जलन से परेशान हैं? तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक टिप्स, मिलेगा तुरंत आराम
हाइलाइट्स
- गर्मी में पेट की जलन से बचने के लिए हाइड्रेट रहें.
- सत्तू, पुदीना, गन्ने का रस, खीरा, तरबूज खाएं.
- खट्टी चीजों से दूरी बनाएं, हल्का और सुपाच्य खाना खाएं.
अप्रैल की तपती दोपहरी और बढ़ता तापमान हर किसी की परीक्षा ले रहा है. झारखंड के गिरिडीह जिले में पारा 30 डिग्री को पार कर चुका है और गर्म हवाओं का असर सीधे लोगों के पेट पर भी दिखाई दे रहा है. इस मौसम में सबसे आम दिक्कत बन जाती है पेट में जलन. काम पर फोकस नहीं कर पाना, बेचैनी और अपच जैसी समस्याएं हर दिन की कहानी हो जाती है.
गर्मी में सबसे ज्यादा होती है पेट की समस्या
आयुर्वेदिक डॉक्टर ओम प्रकाश बताते हैं कि गर्मी में पेट की समस्याओं का सबसे बड़ा कारण हमारी खानपान की गलत आदतें हैं. लोग फास्ट फूड, ऑयली डिश और मसालेदार चीजें खाने से नहीं चूकते. वहीं, कुछ लोग गर्म तासीर की चीजें जैसे गरम दूध, तीखा खाना आदि भी लेते हैं, जो इस मौसम में शरीर के तापमान को और बढ़ा देता है.
डॉ. ओम प्रकाश के मुताबिक गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखना सबसे जरूरी है. हर दिन कम से कम 4 से 6 लीटर पानी पीना चाहिए. साथ ही डाइट में सत्तू का शरबत, पुदीने का पानी, गन्ने का रस, खीरा, तरबूज और मौसमी जैसे ठंडक देने वाले पदार्थ जरूर शामिल करने चाहिए.
खाली पेट न रहें
खाली पेट ज्यादा देर तक न रहें. क्योंकि इससे पेट में पित्त बनने लगता है और वहीं से जलन की शुरुआत होती है. हल्का, सुपाच्य खाना खाएं और दिन की शुरुआत फलों के साथ करें. नींबू पानी, नारियल पानी भी पेट को ठंडक देने में मदद करते हैं.
खट्टी चीजों से बनाएं दूरी
डॉ. ओम प्रकाश चेतावनी देते हैं कि इस मौसम में खट्टी चीजों से दूरी बनाना जरूरी है. टमाटर, इमली, अमचूर आदि को सीमित करें और दही भी ठंडा करके ही खाएं. सलाद में खीरा, ककड़ी, पुदीना और तरबूज को जरूर शामिल करें.
गर्मी का मौसम अगर आपको परेशान कर रहा है तो यह वक्त है अपनी दिनचर्या और भोजन में थोड़े बदलाव करने का. पेट अगर ठंडा रहेगा तो मन भी शांत रहेगा और दिनभर की थकान भी दूर होगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.