Last Updated:
मुरादाबाद का इको हर्बल पार्क पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. यहां दुर्लभ औषधीय पौधे, शुद्ध वातावरण और हरियाली मिलती है. भविष्य में योग और प्राकृतिक चिकित्सा शिविरों से यह पार्क और भी खास बनेगा.
यब पार्क बना आकर्षण का केंद्र।
पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद- अगर आप इस गर्मी में सुकून और हरियाली से भरी किसी जगह की तलाश कर रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्थित इको हर्बल पार्क आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यहां का ठंडा और स्वच्छ वातावरण, हरियाली से घिरे रास्ते और औषधीय पौधों की खुशबू, किसी स्वर्गिक अनुभव से कम नहीं है. इस पार्क में आपको अपने परिवार के साथ शांत, ताजगीभरे और सेहतमंद पल बिताने का पूरा अवसर मिलेगा.
पर्यटकों के लिए आकर्षण का नया केंद्र
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित यह इको हर्बल पार्क अब पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय होता जा रहा है. प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इस स्थान में लगाए गए औषधीय पौधों की वजह से न सिर्फ वातावरण शुद्ध हो रहा है, बल्कि यह लोगों के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर डाल रहा है. पार्क में घूमते हुए लोग न केवल ताजगी महसूस करते हैं, बल्कि मानसिक शांति भी अनुभव करते हैं.
कल्पवृक्ष से तुलसी तक हर पौधा मौजूद
इस पार्क की सबसे खास बात यह है कि यहां कल्पवृक्ष, नीम, गिलोय, आंवला, अश्वगंधा, तुलसी और कई अन्य औषधीय पौधों की सैकड़ों प्रजातियां उपलब्ध हैं. इन पौधों से निकलने वाली शुद्ध ऑक्सीजन वातावरण को न केवल तरोताजा बनाती है, बल्कि पास के क्षेत्र की वायु गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार लाती है. यह पार्क पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बेहतरीन उदाहरण बन रहा है.
हरियाली के साथ जागरूकता की भी पहल
इको हर्बल पार्क केवल हरियाली तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां पर्यावरण को लेकर लोगों में जागरूकता भी फैलाई जा रही है. एजेंसी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम और पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. स्कूलों और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर बच्चों और युवाओं में प्रकृति प्रेम और हरियाली संरक्षण की भावना को मजबूत किया जा रहा है.
भविष्य में और भी होंगे नए आकर्षण
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अनुसार, भविष्य में इस पार्क में योग सत्र, प्राकृतिक चिकित्सा शिविर, और औषधीय पौधों पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. इससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा तो होगा ही, साथ ही लोगों में स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी. यह पार्क अब मुरादाबाद की नई पहचान बनता जा रहा है.