Last Updated:
Aaj Ki Vrishabh Rashi : आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहने वाला है. आर्थिक स्थिति तो पहले से बेहतर होगी, लेकिन परिवारिक बातों को लेकर आज आप थोड़ा टेंशन में रहेंगे.
वृषभ राशि दैनिक राशिफल
हाइलाइट्स
- बिजनेस में वृषभ राशि वालों को फायदा मिलने के योग हैं.
- लव लाइफ में पार्टनर से झगड़ा हो सकता है.
- सावधान रहें, ऑफिस में बॉस से फटकार मिल सकती है.
वाराणसी. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 15 अप्रैल को वैशाख कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन विशाखा नक्षत्र और सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगलवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय कहते हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए कुछ चीजों के लिए अच्छा तो कुछ के लिए थोड़ा खराब रहने वाला है. आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. लेकिन परिवारिक बातों को लेकर थोड़ा तनाव में रहेंगे. इससे आपको मानसिक पीड़ा होगी.
बिजनेस
वृषभ राशि वालों को आज बिजनेस के क्षेत्र में फायदा होगा. यदि आप गारमेंट्स के व्यवसाय से जुड़े हैं तो आज आपको मोटा मुनाफा हो सकता है. अपने परिचितों को दिया हुआ पुराना पैसा भी वापस मिलने के आसार हैं. निवेश की सोच रहे हैं तो सिर्फ प्रॉपर्टी में निवेश करना अच्छा होगा.
ऑफिस
वृषभ राशि वाले आज कार्यक्षेत्र में पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे, लेकिन उनके काम के हिसाब से उन्हें फायदा नहीं होगा. आज आपको ऑफिस में बॉस से फटकार भी मिल सकती है. इसलिए आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.
लव लाइफ
बात वृषभ राशि वालों के लव लाइफ की करें तो आज आपके पार्टनर से आपका झगड़ा हो सकता है. इससे आज आप मानसिक रूप से तनाव में रहेंगे. परिवार में भी किसी बात को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे.
रंग और अंक
आज आपका शुभ रंग आसमानी और शुभ अंक 8 है. आज आप मां दुर्गा को लाल गुड़हल की माला चढ़ाएं और दुर्गा चालीसा का पाठ करें, इससे आपके संकट दूर होंगे.