Sonbhadra News – सोनभद्र के नगवां ब्लाक में एक घर की छत पर ग्यारह हजार बोल्ट का तार गिर गया, जिससे परिवार के लोग डर गए और चिल्लाने लगे। आसपास के लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी और बिजली काटी गई। यह घटना पहले भी हो…

सोनभद्र। नगवां ब्लाक के सब स्टेशन दूबेपुर के क्षेत्र खलियारी मुख्य सड़क मार्ग से सटे एक घर के छत पर ग्यारह हजार बोल्ट का तार सोमवार की सुबह गिर गया। गिरने के बाद तार जलने लगा। यह देख परिवार के लोग चिखने चिल्लाने। जिसके बाद आसपास के लोगों ने क्षेत्रीय बिजली विभाग के कर्मी को सूचना दी। सूचना के बाद बिजली काटी गई, इसके बाद क्षेत्रीय ग्रामीणों ने राहत की ली। खलियारी में सड़क से सटे सत्यनारायण विश्वकर्मा का घर है। घर के ऊपर से हाइटेंशन बिजली का तार गया है। इस बीच सोमवार की सुबह अचानक से तार टूटकर छत के ऊपर गिर गया। जिसके बाद छत पर तार जलने लगा। यह देखकर परिवार के लोग डर गए और चिल्लाने लगी। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी बिजली कर्मी को दी। जिसके बाद बिजली काट दी गई। घर पर तार गिरने का यह शिलशिला बहुत बार हो चुका है। जिससे कभी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। दर्जनों ऐसे घर हैं जिसके छत के ऊपर से हाइटेंशन तार गुजरा हुआ है। मकान मालिक सत्यनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे घर के ऊपर से ग्यारह हजार बोल्ट का तार गया है। इसको हटाने के लिए कई बार शिकायत की गई, लोकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।