Last Updated:
शहजाद गांव में ही छोटा मोटा रोजगार करता है. शहजाद ने कहा कि वह किसी हिंदी फिल्मी के कलाकार नहीं हैं, जो ऐसे ससुरालीजनों की हर बार लाखों की डिमांड पूरी करने के लिए अपने जीवन को ही संकट में डालते रहे.
महोबा में ससुर ने रख दी दामाद के सामने डिमांड. (सांकेतिक तस्वीर)
महोबाः हिंदी सिनेमा की मशहूर फिल्म मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी में, जिस तरह से अपनी बेटी को पाने के लिए पिता ने अपने दामाद से एक करोड़ रुपये की डिमांड की थी. ठीक इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से सामने आया है, जहां एक ससुर ने अपने दामाद को पैसा देकर बीवी ले जाने को कहा है. ससुर ने दामाद से पत्नी को लेने के एवज में 5 लाख की डिमांड कर दामाद को परेशानी में डाल दिया है. यानि 5 लाख दो, बीबी लो, यह हम नहीं बल्कि ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान एक शौहर की जुबां से निकली पूरी दास्तां है, जो हकीकत है.
अभी तक आपने ससुराली जनों द्वारा दुल्हन के परिवार से पैसों की डिमांड करने के किस्से और गंभीर मामले सुने और देखे होंगे. मगर आज हम आपको एक ऐसी कहानी से रूबरू कराते हैं, जिसे सभी को हैरत में डाल दिया है. यहां लड़के वाले लड़की से दहेज नहीं मांग रहे हैं. बल्कि लड़की वाले लड़के से बीवी को पाने के लिए 5 लाख की डिमांड कर रहे हैं. फिलहाल पीड़ित शहजाद की कहानी का मामला अब पुलिस के पाले में पहुंचा है. अब देखना है कि शहजाद को बिना पैसों के बीबी मिलती है या ससुरालीजनों को सजा.
महोबा शहर कोतवाली के बाहर हाथ में सफेद कागज में शिकायती पत्र लेकर खड़ा शख्स शहजाद है. दरअसल, शहजाद की शादी कुछ बर्ष पूर्व जनपद जालौन में रहने वाले नसीर ओर जुबेदा की बेटी तबस्सुम से सम्पन्न हुई थी. शादी के बाद कुछ साल तक सब कुछ ठीक चल रहा था, जिसके बाद दोनों के बीच दो बच्चों ने जन्म लिया था. आरोप है कि बच्चों के पैदा होने के बाद ससुर नसीर अपनी बेटी को घर वापिस ले गए. जब शहजाद ने अपनी बीबी को वापिस लाने की कोशिश की तो ससुराल के लोगों ने पैसों की डिमांड रख दी. जिसे शहजाद धीरे-धीरे पूरा करता रहा. लेकिन अभी तक शहजाद की पत्नी ससुराल नहीं लौटी है और अपने मायके में ही है. वह करीब ढाई साल से अपने मायके में रह रही है.
अब जब एक बार फिर शहजाद अपनी पत्नी को साथ ले जाने के लिए गया तो ससुराल वालों ने फिर से 5 लाख रुपये की डिमांड रख दी. अब शहजाद पैसा नहीं दे पा रहा है, जिसके चलते ससुराल वाले उसकी पत्नी को भेजने के लिए राजी नहीं हो रहे हैं. दरअसल, शहजाद गांव में ही छोटा मोटा रोजगार करता है. शहजाद ने कहा कि वह किसी हिंदी फिल्मी के कलाकार नहीं हैं, जो ऐसे ससुरालीजनों की हर बार लाखों की डिमांड पूरी करने के लिए अपने जीवन को ही संकट में डालते रहे. फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर पीड़ित व्यक्ति को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.