Last Updated:
एक्टिंग की दुनिया में ओम पुरी का बड़ा नाम है. अपने करियर में उन्होंने हर तरह के रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीता. उनकी एक्टिंग का डंका देश ही नहीं विदेशों में भी सुनाई दिया था. माधुरी दीक्षित की फ्लॉप फिल्म में भ…और पढ़ें
हर रोल में फूंक दी जान
हाइलाइट्स
- ओम पुरी ने हिंदी और हॉलीवुड में नाम कमाया.
- ओम पुरी ने संघर्ष में चाय की दुकान पर काम किया.
- प्रेग्नेंट पत्नी को धोखा देकर विवादों में रहे.
नई दिल्ली. अजय देवगन और करिश्मा कपूर संग काम कर चुके दिग्गज अभिनेता ओम पुरी ने इंडस्ट्री में अहम योगदान दिया है. ओम पुरी ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ हॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है. लेकिन दूसरी औरत के चक्कर में उन्होंने अपनी ही पत्नी को धोखा दिया था.
ओम पुरी ने हिंदी, अंग्रेजी के अलावा गुजराती, कन्नड़ और मराठी भाषी फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन रेखा के साथ उन्होंने एक फिल्म में ऐसा सीन दिया था कि सनसनी मच गई थी. उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही, उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही विवादित रही. उनके कई ऐसे किरदा हैं जिन्हें फैंस भूल नहीं पाए हैं. अपने सशक्त अभिनय से एक्टर ने कई दशकों तक इंडस्ट्री पर राज किया और दर्शकों को अपना मुरीद बनाए रखा.
अब नहीं रहा छुप-छुप के प्यार! चहल ने RJ महवश को बताया ‘दिल का टुकड़ा’, तलाक के 20 दिन बाद इश्क ऑन!
कभी धोते थे झूठे ग्लास
ओमपुरी अक्सर अपने इंटरव्यू में अपने संघर्ष के बारे में बात किया करते थे. अपने एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि जब वह पांच साल के थे, तभी वह रेल की पटरियों से कोयला बीनने तक का काम कर चुके हैं. महज 7 साल की उम्र में उन्होंने चाय की दुकान पर भी काम किया. उन्होंने अपने संघर्ष में चाय की दुकान पर झूठे ग्लास तक धोने का काम किया था. संघर्ष की धूप में तपकर ही वह इस मुकाम तक पहुंचे थे. उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी काम किया था.
प्रेग्नेंट पत्नी को दिया था धोखा
हाल ही ओम पुरी की पत्नी सीमा कपूर ने सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू में कई ऐसे खुलासे किए हैं, जिन्हें सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं. उन्होंने बताया है कि वह उनके पति ने उन्हें उस वक्त धोखा दिया जब वह प्रेग्नेंट थीं, अन्नू कपूर की बहन सीमा ने उनके तलाक के केस के लिए यश चोपड़ा से 5,000 रुपये उधार लिए थे. उनके भाई ने उन्हें हिम्मत दी थी कि वह केस लड़े. उन्होंने खुलासा किया था कि जब वह तीन महीने प्रेग्नेंट थीं. उस वह उन्हें मुश्किल वक्त में अकेला छोड़ गए थे.
बता दें कि ओम पुरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘आक्रोश’ से की थी. इसके बाद वह ‘आरोहण’ और ‘अर्द्ध सत्य’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘चाची 420’, ‘हेरा फेरी’, ‘मालामाल वीकली’, ’मिर्च मसाला’जैसी फिल्मों में भी काम किया. साल 1998 में अजय देवगन संग प्यार तो होना ही था और करिश्मा कपूर संग साल 2000 में आई फिल्म दुल्हन हम ले जाएंगे में भी काम किया था.