Last Updated:
News18 Rising Bharat Summit 2025: न्यूज18 के इवेंट में बात करते हुए रणदीप हुड्डा कहते हैं कि वो बॉलीवुड में हॉलीवुड के लिए शो रील बनाने की मंशा से आए थे. उन्हें करियर की शुरुआत में 3 साल तक बेरोजगार रहते हुए भी…और पढ़ें
रणदीप हुड्डा ने न्यूज18 के मंच पर कई खुलासे किए. (फोटो साभार – SS@News18 India)
हाइलाइट्स
- रणदीप हुड्डा बॉलीवुड का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे.
- हॉलीवुड में काम करने का सपना 20 साल बाद पूरा हुआ.
- पहली फिल्म डब्बाबंद होने पर भी 3 साल तक 35k सैलरी मिलती रही.
नई दिल्ली. News18 Rising Bharat Summit 2025: रणदीप हुड्डा ने न्यूज18 राइजिंग भारत समिट के मंच पर शिरकत की. नंबर 1 न्यूज चैनल के इवेंट में शामिल होने के दौरान एक्टर ने राजनीति से लेकर फिल्मों तक अपने विचार साझा किए. इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो असल में कभी बॉलीवुड का हिस्सा बनना ही नहीं चाहते थे और उन्होंने बॉलीवुड में सिर्फ शो रील बनाने के लिए कदम रखा था. लेकिन देखते ही देखते इस इंडस्ट्री में उन्हें 2 दशक से ज्यादा समय बीत चुका है. हॉलीवुड में काम करने का सपना लिए एक्टिंग की शुरुआत करने वाले रणदीप को इंग्लिश फिल्मों के पर्दे पर पहुंचने में 20 साल का समय लग गया.
रणदीप ने रुबिका लियाकत के साथ बात करते हुए कहा कि वो हॉलीवुड में काम करना चाहते थे जिसके लिए शो रील बनाने के लिए वो हॉलीवुड गए थे. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बारे में जब उन्होंने विचार किया तो वो फिल्मों को देखकर सोचते थे कि वो इस इंडस्ट्री की कौन सी फिल्म में फिट हो सकते हैं और जब उन्होंने राम गोपाल वर्मा की कंपनी देखी तो उन्हें उनके सवालों का जवाब मिल गया. वो समझ गए कि वो यहां काम कर सकते हैं.
डब्बाबंद हो गई थी पहली ही फिल्म
पहली फिल्म में ब्रेक मिलने के बारे में बात करते हुए ‘सरबजीत’ एक्टर कहते हैं कि वो थिएटर कर रहे थे तभी किसी ने उन्हें देखा और फिल्म ऑफर की जिसका नाम ‘एक’ था. उस फिल्म में रणदीप को विलेन का रोल ऑफर हुआ था, वो ‘एक’ विलेन जो पूरी इंडस्ट्री के बाकी हीरो पर भारी पड़ने वाला था. लेकिन पर्दे पर उतरने से पहले ही वो फिल्म ठंडे बस्ते में बंद हो गई.
3 साल तक मिलती रही 35 हजार की सैलरी
फिल्म न बनने पर जब एक्टर फिल्म ऑफर करने वाले व्यक्ति के पास पहुंचे कि अब वो क्या करेंगे और उनका घर कैसे चलेगा, तो उस इंसान ने उन्हें हर महीने 35 हजार की सैलरी देने का वादा कर डाला. एक्टर और डायरेक्टर रणदीप हुड्डा कहते हैं कि उस दिन के बाद से वो इंसान 3 साल तक उन्हें कुछ ना करने के लिए भी 35 हजार की सैलरी देते गया. अपने सफर के बारे में आगे बात करते हुए वो बताते हैं कि फिल्मों में 25 साल के लंबे करियर के दौरान 11-12 साल तो ऐसे रहे हैं जब वो एक दिन भी सेट पर नहीं गए.
लीक से हटकर बनाई पहचान
उन्होंने फिल्मों में शुरुआती सफर के दौरान सनी देओल टाइप की फिल्में की थीं. लोग उनसे कहते थे कि अगर उन्हें स्टार बनना है तो एक ही तरह का लुक रखना होगा, एक ही तरह की फिल्में करनी होगी और एक ही पैटर्न फॉलो करना होगा. लेकिन उन्होंने फैसला किया कि उन्हें अलग-अलग तरह के रोल करने में मजा आता है, तो वो अपने दिल की आवाज को सुनते हुए आगे बढ़े और इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई.