Last Updated:
उपासना कोनिडेला ने एक इंटरव्यू में बेटी क्लिन कैसे आई उसपर बात की. साथ ही एक्ट्रेस ने राम चरण के लिए भी कुछ बाते कही हैं. उनकी बेटी क्लिन उनके लिए सबसे बड़ा तोहफा है. एक्ट्रेस ने और भी तमाम खुलासे किए हैं-
राम चरण की पत्नी उपासना ने किया खुलासा..(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- उपासना ने एग फ्रीजिंग से मानसिक सुरक्षा पाई.
- राम चरण बेटी की देखभाल में सुपर डैड हैं.
- क्लिन कारा उपासना के लिए सबसे बड़ा तोहफा है.
नई दिल्ली : आजकल की महिलाएं अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेना चाहती हैं और राम चरण की पत्नी, बिजनेसवुमन और वेलनेस एक्सपर्ट उपासना कोनिडेला इसकी एक बेहतरीन मिसाल हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी मर्जी से मां बनने का फैसला किया और इस सफर में उन्हें अपने परिवार और पति राम चरण से कितना सपोर्ट मिला.
उपासना ने बताया कि उन्होंने सालों पहले अपने एग्स फ्रीज करवाए थे. उन्होंने ये कदम तब उठाया जब उन्हें मां बनने का मन नहीं था, लेकिन भविष्य के लिए एक ऑप्शन रखना चाहती थीं. ‘मेरे परिवार ने मुझे एग फ्रीजिंग के लिए सपोर्ट किया. मैं खुश थी कि उन्होंने मुझे ये करने के लिए कहा.’ उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बेटी क्लिन कारा का जन्म नैचुरली हुआ, लेकिन एग फ्रीजिंग ने उन्हें मेंटली फ्री रखा. वो कहते हैं न सेफटी जरूरी है…
राम चरण हैं सुपर डैड
उपासना ने कहा कि राम चरण सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं हैं, बल्कि एक जिम्मेदार पिता भी हैं. जब उपासना काम के लिए बाहर जाती हैं, तो राम खुद बेटी की पूरी देखभाल करते हैं. ‘जब मैं हार्वर्ड में थी, क्लिन पूरी तरह राम के साथ थी. उन्होंने उसे खाना खिलाया, घुमाया – सबकुछ किया.’
उपासना ने माना कि उन्हें पहले लगता था कि ऑफिस में काम करना मुश्किल है, लेकिन अब लगता है कि बच्चों की परवरिश करना उससे भी बड़ा काम है. उनकी बेटी क्लिन उनके लिए लाइफ का सबसे बड़ा तोहफा है. ऑस्कर के समय मैं प्रेग्नेंट थी. क्लिन हमारे लिए लकी बेबी है. अब वो हर जगह मेरे साथ जाती है – ग्लोब्स, ऑस्कर, ऑफिस मीटिंग्स तक.