Last Updated:
यूपी में इन दिनों पुलिस लगातार अपराधियों पर कड़े एक्शन लेती नजर आ रही है. हाल ही में गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस ने टप्पे बाज गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. इसमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी.
यूपी के इस जिले में पुलिस की चर्चा इतनी क्यों: वजह जान सोच में पड़ जाएंगे आप, टप
ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले की पुलिस से टप्पे बाज गिरोह के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इसमें से दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही इनका डिटेल उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों और जनपदों में भेजा जा रहा है. वहां से उनके अपराध का रिकॉर्ड मंगवाया जा रहा है.
मुठभेड़ में अपराधियों को लगी गोली
नोएडा थाना सेक्टर 113 पुलिस टीम, भारत हॉस्पिटल के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान सामने से दो मोटरसाइकिल से चार लोग आते दिखाई दिए. दोनों बाइक सवारों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार नहीं रुके और मुड़कर वहां से भागने लगे. पुलिस ने करीब 1 किलोमीटर तक पीछा किया. उनमें से एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे वह गिर गए. वहीं जान से मारने की नीयत से बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी.
पकड़े गए आरोपियों की डिटेल
इनकी पहचान साजिद अली उर्फ सिकंदर और मोहम्मद अली उर्फ फरार, निवासी दिल्ली के रूप में हुई है. इन दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने बाकी दो अन्य बदमाशों के लिए दबिश शुरू कर दी. दोनों अन्य बदमाशों को भी थोड़ी देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया. इनकी पहचान नासिर और राजा अली के नाम पर हुई है. यह दोनों भी निजामुद्दीन दिल्ली के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से सोने के चार कड़े, एक सोने की चेन व नकली गहने पीली धातु दो तमंचे 315 बोर के दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए है.
राह चलते लोगों से छीना झपटी
इन चारों के पास से पाई गई मोटरसाइकिल भी चोरी की है. यह टप्पेबाजी गिरोह के सदस्य है. यह चारों बदमाश राह चलते व्यक्तियों खास कर गहने पहनने वाली महिलाओं को बातों में उलझा कर धोखाधड़ी करके असली सोने के जेवरात उतरवा कर नकली गहने कागज में लपेटकर दे देते थे. राह चलती महिलाओं से झपट छीनौती जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते थे.