Last Updated:
Mirzapur Vindhya Corridor: यूपी के मिर्जापुर जनपद में विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या हो गई है. आए दिन पार्किंग को लेकर दिक्कत होती है. पार्किंग बन जाने के बाद समस्या नहीं होगी. इसके अलाव…और पढ़ें
मां विंध्यवासिनी
हाइलाइट्स
- विंध्यधाम में 33 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी मिली.
- पार्किंग और यात्री शेड की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
- धाम में लिफ्ट और गोल्फ कार्ट की सुविधाएं भी मिलेंगी.
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में 33 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी मिल चुकी है. यात्रियों के लिए धाम में सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी. ताकि दूर से आने वाले भक्तों को परेशानी न हो. विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या हो गई है. आए दिन पार्किंग को लेकर दिक्कत होती है. पार्किंग बन जाने के बाद समस्या नहीं होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धाम के कायाकल्प के साथ ही चहुमुखी विकास पर ध्यान दे रहे हैं. यही वजह है कि पूरे धाम की तस्वीर बदल गई है.
मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की सुविधा के मद्देनजर मंदिर जाने वाले दो मार्गों पर शेड लगाए जाएंगे. न्यू वीआईपी और कोतवाली मार्ग से सबसे ज्यादा भक्त दर्शन करते हैं. उनकी सुविधा के मद्देनजर 40 लाख रुपए से शेड लगाया जाएगा. इससे बारिश हो या धूप किसी भी मौसम में भक्तों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. यात्री शेड के साथ ही मंदिर जाने वाले सभी मार्गों पर 33 करोड़ की लागत से पार्किंग बनाई जाएगी. यहां पर 2 पहिया से लेकर 4 पहिया वाहन पार्क कर सकेंगे.
25 करोड़ से कार्यालय का होगा निर्माण
धाम की व्यवस्था की देख-रेख करने वाली विंध्य तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. प्रस्ताव मंजूर होने के बाद जल्द काम शुरू किया जाएगा. कार्यालय बन जाने के बाद तीनों मंदिरों की व्यवस्था की मॉनिटरिंग एक ही जगह से हो सकेगी. धाम के कॉरिडोर परिसर में भक्तों की सुविधा के लिए लिफ्ट की सुविधा की गई है. टेस्टिंग के बाद भक्त लाभ उठा सकेंगे.
लिफ्ट और गोल्फ कार्ट की बढ़ेगी सुविधाएं
डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि मां के धाम में आने वाले समय में काफी सुविधाएं भक्तों को मिलेंगी. पार्किंग के साथ ही यात्री शेड व अन्य प्रस्ताव पर जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा. धाम में अभी भी भक्तों को लिफ्ट और गोल्फ कार्ट जैसी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है. आगे सुविधाओं में काफी इजाफा किया जाएगा.