‘कर्ज’, ‘अर्थ’ और ‘वारिस’ जैसी फिल्मों से मशहूर होने वाला ऐसा सुपरस्टार जो कई सालों से लापता है. आज भी परिवार की निगाहें उन्हें ढूंढ रही है लेकिन उनका कुछ अता पता नहीं है. उनका चेहरा आज भी फैंस भूल नहीं पाए हैं. मगर उनकी कहानी आज भी सुलझी नहीं है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर उनके साथ क्या हुआ. चलिए बताते हैं इस मशहूर स्टार की कहानी.
ये कोई और नहीं बल्कि बल्कि राज किरण महतानी हैं जिन्होंने कर्ज, एक नया रिश्ता, बेसहारा, अर्थ, राज तिलक, जस्टिस चौधरी से लेकर मान-अभिमान जैसी फिल्मों में काम किया. घर हो तो ऐसा फिल्म में राज किरण ने अनिल कपूर के भाई का किरदार निभाया था जिसे मीनाक्षी शेषाद्रि ने सबक सिखाया था. आगे चलकर राज किरण कुछ टीवी शोज में भी नजर आए, जैसे रिपोर्टर, आखिर कौन और आहट.
राज किरण का जन्म और फैमिली
राज किरण का जन्म 19 जून 1949 में हुआ. वह सिंधी परिवार से आते हैं और उनके दो भाई हैं गोविंद और अजीत महतानी. बचपन से ही फिल्मों का शौक था और इसलिए इंडस्ट्री में आए. 26 की उम्र में उन्हें कागज की नाव मिली जिसमें उनकी हीरोइ थी कमल हासन की पूर्व पत्नी सारिका.
100 फिल्मों में किया काम
राज किरण बॉलीवुड में 70-80 के दशक में काम कर रहे रहे थे. इस दौरान उन्होंने 100 फिल्मों में काम कर डाला. उनकी पत्नी का नाम रूपा है. दोनों की दो बेटियां हुईं ऋषिका और मन्नत. राज की पूरी फैमिली लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती थी. बहुत रेयर होता था कि वह अवॉर्ड या किसी कार्यक्रम में नजर आए.
राज किरण अपने ढलते करियर से परेशान रहते थे. करियर फ्लॉप हो रहा था. साइट रोल में टाइपकास्ट हो रहे थे और वह इस चीज को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे. देखते ही देखते मानसिक तनाव भी बढ़ने लगा था. एक बार संडे मैगजीन को दिए इंटरव्यू में खुद राज किरण ने कहा था कि वह फिल्मों में कुछ शानदार करेंगे वरना छोड़ देंगे.
फिर डिप्रेशन ने पलट दी जिंदगी
राज किरण की परेशानी तब बढ़ी जब वह डिप्रेशन का शिकार हो गए. उन्हें करियर के डाउनफॉल के चलते तनाव होने लगा था. ये चीजें उनकी पर्सनल लाइफ को भी प्रभावित कर रही थीं. फिर अचानक एक दिन वह लापता हो गए. कई साल तक परिवार उन्हें खोजता रहा, लेकिन आजतक ये पता ही नहीं चला कि आखिर उन्हें क्या हुआ. वह इस दुनिया में हैं भी या नहीं. ये भी सामने नहीं आ पाया.
हो गए लापता
साल 2011 में अचानक राज किरण को लेकर खबरें आई कि वह अटलांटा में किसी पागलखाने में भर्ती हैं. तो ये सुनकर उनका परिवार भी सकते में आ गया. ऐसे में उनकी बेटी ऋषिका महतानी को सामने आना पड़ा और बताया कि ये सब खबरें फेक हैं. उनके पिता नहीं मिले हैं और आज भी उनका परिवार उन्हें खोज रहा है. कहते हैं कि जब लापता वाली खबरें आई थीं तो कर्ज के लीड हीरो ऋषि कपूर उन्हें ढूंढने न्यूयॉर्क गए थे.
बेटी ने बताया सच
‘मिड-डे’ से बातचीत में राज किरण की बेटी ने पिता के लापता होने को लेकर बातचीत की थी. उन्होंने बताया कि राज किरण बहुत ही निजी किस्म के आदमी थे. उन्हें अपनी जिंदगी को सरेआम करना पसंद नहीं था. मगर पिता जब लापता हुए तो उन्होंने कई साल तक ये बात मीडिया से भी छिपाकर रखी. उन्होंने कई प्राइवेट डिटेक्टिव भी हायर किए. मगर कोई फायदा नहीं हुआ. उनके पिता 30 सालों से मिसिंग हैं और वह न्यूयॉर्क से गुम हुए थे. हालांकि उनकी बेटी ने माना कि पिता मेंटली परेशान थे.
पत्नी ने कथित रूप से कर ली दूसरी शादी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया गया था कि राज किरण के लापता होने के बाद उनकी पत्नी रूपा ने दूसरी शादी करती. वह अब अपनी जिंदगी में बिजी हैं. हालांकि पत्नी ने कभी सामने आकर इस बारे में न तो बात की न ही कुछ बताया.