गांधीनगर में राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान। (फाइल फोटो)
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में मंगलवार को कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा है कि हम अल्पसंख्यक की बात करते हैं और करते रहेंगे। इससे नहीं डरेंगे। जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने बैठक में दलित, ओबीसी और ब्राह्मण समाज को लेकर भी बयान दिया है। आइए जानते हैं कि राहुल गांधी ने क्या कुछ कहा है।
OBC साथ छोड़कर चला गया- राहुल गांधी
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी ने कहा- “हम दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझे रहे, OBC साथ छोड़कर चला गया। हम अल्पसंख्यक की बात करते है, इसलिए कई बार हमारी आलोचना भी होती है। इससे डरना नहीं है, मुद्दे उठाए जाने चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि पहले हम मुसलमान, माइनॉरिटी की बात करेंगे, डरना नहीं है।”