Last Updated:
Leopard Accident Case :पीलीभीत में घायल तेंदुए मौत में नया ट्विस्ट आया है. आशंका है कि तेंदुए की मौत का कारण कुल्हाड़ी का वार हो सकता है. तेंदुए पर यह जानलेवा हमला उस समय हुआ जब वह वन विभाग की निगरानी में था.
कुल्हाड़ी से वार करता युवक.
हाइलाइट्स
- तेंदुए की मौत में कुल्हाड़ी से वार का शक.
- वन विभाग ने जांच के लिए टीम गठित की.
- वीडियो में तेंदुए पर कुल्हाड़ी से वार दिखा.
पीलीभीत. पीलीभीत में सोमवार को तेंदुए की मौत में नया ट्विस्ट आया है. सूत्रों के अनुसार घायल तेंदुए पर किसी ने कुल्हाड़ी से वार किया था. गौरतलब है कि यह वहीं तेंदुआ था जो सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुआ था. कहने को तो गाड़ी की टक्कर से घायल हुआ तेंदुआ वन विभाग की निगरानी में था. इस दौरान जिम्मेदारों की मौजूदगी में उस पर कुल्हाड़ी से वार किया गया. फिलहाल विभाग ने मामले की पुष्टि और आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की है.
दरअसल, पूरा मामला शनिवार शाम का बताया जा रहा है. शनिवार शाम लगभग 5 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क पार कर रही 2 साल की मादा तेंदुआ को टक्कर मार कर उसे बेरहमी से घसीटा था. आरोपी चालक पिकअप और घायल तेंदुए को उसी हाल में छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद वन विभाग की ओर से निगरानी करने का दावा किया गया. अफसरों की ओर से बताया गया कि तेंदुए को इलाज के लिए रेस्क्यू किया जाता उससे पहले ही उसकी मौत हो गई.
इधर सोमवार को एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि 3 लोग घायल तेंदुआ के नजदीक खड़े थे, इसी दौरान वह हमलावर हो गई.तीनों लोग उसे खदेड़ने का प्रयास करने लगे. लेकिन इसी बीच तीनों युवकों में से एक ने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर तेंदुए पर वार कर दिया. अहम सवाल है कि अगर घायल तेंदुए की निगरानी की जा रही थी तो उसके साथ इतनी बर्बरता कैसे की गई.
कौन देगा इन प्रश्नों के जवाब?
वहीं क्या रिहायशी इलाके के समीप इतनी बड़ी घटना के बाद भी क्या निगरानी दैनिक वेतन कर्मियों के जिम्मे सही थी? वहीं अगर रेंज स्तर के जिम्मेदार मौके पर मौजूद थे तो उन्होंने मामले को उच्चाधिकारियों से क्यों छिपाया गया. फिलहाल किसी राहगीर द्वारा बनाए गए वीडियो ने विभागीय संवेदनशीलता की कलई खोल कर रखी है. हाल फिलहाल पूरे मामले में वन विभाग की ओर से दो एसडीओ व एक डिप्टी रेंजर की संयुक्त समिति गठित की गई है.
क्या कुल्हाड़ी का वार बनी मौत की वजह?
तेंदुए की मौत के बाद पैनल गठित कर उसका पोस्टमॉर्टम किया गया था. रिपोर्ट में तेंदुए की आंतें बाहर निकल आने के साथ ही साथ अगले बाएं पैर और रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर की बात सामने आई थी. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जब तेंदुआ हमलावर हुआ और उसपर कुल्हाड़ी से वार किया गया. ऐसे में यह सवाल भी खड़ा हो रहा कि कहीं फ्रेक्चर के पीछे की वजह कुल्हाड़ी का वार तो नहीं.
जवाब देने से बच रहे अधिकारी
पूरे मामले पर अधिक जानकारी के लिए वन एवं वन्यजीव प्रभागीय निदेशक भरत डीके से टेलीफोनिक संपर्क नहीं हो सका. हालांकि उन्होंने प्रेस नोट जारी कर मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने की जानकारी साझा की है.