अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कहर से भारतीय शेयर बाजार में भूचाल आ गया है। बाजार में चौतरफा बिकवाली से निवेशकों के 19.45 लाख करोड़ डूब गए हैं। आपको बता दें कि जब शुक्रवार को बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,03,41,043 करोड़ रुपये था जो अब घटकर 3,83,95,173 करोड़ रुपये रह गया है। इस तरह निवेशकों के 19 लाख करोड़ से अधिक डूब गए हैं।