Last Updated:
Mulank 5 Personality: ऐसी महिलाएं अपनी बुद्धिमत्ता, चुलबुले स्वभाव और कम्युनिकेशन स्किल्स के लिए जानी जाती हैं. इनका ग्रह स्वामी होता है बुध, जो इन्हें तेज दिमाग वाली, हाजिरजवाब और आकर्षक बनाता है. इनकी सबसे बड…और पढ़ें
मूलांक 5 वाली महिलाएं कैसी होती हैं?
हाइलाइट्स
- मूलांक 5 की महिलाएं बुद्धिमान और चुलबुले स्वभाव की होती हैं.
- ये महिलाएं फिजूलखर्ची से बचती हैं और धन संचित करती हैं.
- कम्युनिकेशन, मीडिया, ट्रैवल, मार्केटिंग में शानदार प्रदर्शन करती हैं.
Mulank 5 Personality: अगर किसी महिला का जन्म महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 5 माना जाता है. ऐसी महिलाएं अपनी बुद्धिमत्ता, चुलबुले स्वभाव और कम्युनिकेशन स्किल्स के लिए जानी जाती हैं. इनका ग्रह स्वामी बुध होता है. बुध ग्रह इन्हें वाणी में माधुर्य, चतुराई और समझदारी प्रदान करता है. ऐसी महिलाएं बातों से सबका दिल जीतने में माहिर होती हैं और उनका आत्मविश्वास देखने लायक होता है. ये महिलाएं बहुत जल्दी किसी की बातों का बुरा नहीं मानतीं और हर परिस्थिति में खुद को संभाल लेती हैं. भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट रवि पाराशर से जानते हैं मूलांक 5 की महिलाओं के बारे में विस्तार से.
मूलांक 5 कैसे निकालें ?
जिन महिलाओं का जन्म 5, 14 या 23 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 5 होता है. जैसे – 14 (1+4=5), 23 (2+3=5). जन्म कुंडली में बुध ग्रह मिथुन और कन्या राशि का स्वामी होता है, जबकि अंक ज्योतिष में यह 5 नंबर का प्रतिनिधित्व करता है.
मूलांक 5 की महिलाओं की विशेषताएं
- ये महिलाएं आमतौर पर दुबली-पतली, लंबी, और आकर्षक चेहरे वाली होती हैं.
- ये महिलाओं को चित्रकला, नृत्य, गायन, और संगीत में गहरी रुचि होती है.
- बोलचाल में हाजिरजवाब और हास्यप्रिय होती हैं, जिससे इनके आस-पास का माहौल हमेशा खुशनुमा बना रहता है.
- हर कार्य में पहले विचार करती हैं फिर निर्णय लेती हैं, इसलिए ये धोखा खाने से बच जाती हैं.
ये भी पढ़ें- Numerology: अपने जिद्दी स्वभाव के कारण इस मूलांक की लड़कियों को उठाना पड़ता है नुकसान! दोस्त भी नहीं देते साथ
बुद्धिमत्ता और शिक्षा
- मूलांक 5 की महिलाएं गणित और लेखा-जोखा रखने में बहुत तेज़ होती हैं.
- इनकी तर्कशक्ति बेहद प्रबल होती है और कोई भी उनसे बहस में आसानी से नहीं जीत सकता.
- ये किसी भी काम को सीखने में तेज़ होती हैं.
- ये पेंटिंग, लेखन, कविता, और विज्ञान में रुचि रखने वाली होती हैं.
- शिक्षा पूरी करने के बाद जल्दी ही किसी ना किसी रोज़गार या व्यापार में लग जाती हैं.
पारिवारिक और सामाजिक जीवन
- ये अपने परिवार, चाचा-भाई-बहनों और मित्रों से घनिष्ठ संबंध रखती हैं.
- अपनी मां, मामा-मामी, मौसी आदि से विशेष प्रेम करती हैं.
- पिता के बहुत क़रीब होती हैं और उनके साथ दोस्तों जैसे संबंध होते हैं.
- ये महिलाएं अपनी सहेलियों के बीच बहुत लोकप्रिय होती हैं और हमेशा हास्य-मजाक से माहौल को जीवंत बनाए रखती हैं.
ये भी पढ़ें- कहीं आप भी तो रोजाना नहीं धोते कपड़े, घर में आ जाएगी दरिद्रता! जानें सही दिन और समय
धन, नौकरी और व्यापार
- ये महिलाएं फिजूलखर्ची से बचती हैं और धीरे-धीरे अच्छा धन संचित कर लेती हैं.
- ये कभी भी अपने धन का प्रदर्शन नहीं करतीं बल्कि चुपचाप सहेज कर रखती हैं.
- व्यापार के क्षेत्र में यह महिलाएं बहुत सफल रहती हैं. इन्हें घाटा बहुत कम होता है और व्यापार में निरंतर प्रगति करती हैं.
करियर की बात करें तो ये महिलाएं कम्युनिकेशन, मीडिया, ट्रैवल, मार्केटिंग, एजुकेशन और क्रिएटिव फील्ड्स में शानदार प्रदर्शन करती हैं.
विवाह और संतान सुख
- आमतौर पर इनकी शादी 23 से 28 वर्ष के बीच हो जाती है.
- ये प्रेम विवाह में विश्वास नहीं करतीं और किसी के झांसे में जल्दी नहीं आतीं.
- अपने पति से गहरा प्रेम करती हैं और उनका हर कार्य बड़ी लगन से करती हैं.
- ये महिलाएं परिवार को संगठित और प्रेम से चलाने में माहिर होती हैं.
- इनकी संतानें भी आकर्षक, चतुर और मिलनसार होती हैं. अक्सर पहली संतान पुत्र होती है लेकिन दोनों तरह की संतान सुख प्राप्त होता है.
शुभ उपाय और सुझाव
- बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करें.
- पन्ना रत्न धारण करें (विशेष रूप से अगर जीवन में अड़चनें आ रही हों).
- हरे रंग का रुमाल साथ रखें, यह भी शुभ प्रभाव देता है.