नई दिल्लीः दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने शुक्रवार के दिन उस वक्त को याद किया जब अभिनेता मनोज कुमार ने इस प्रोजेक्ट में शामिल न होने की सिचुएशन में क्लासिक फिल्म पूरब और पश्चिम को बंद करने का फैसला किया था. दिवंगत अभिनेता का 87 की उम्र में 4 अप्रैल को निधन हो गया है जिससे पूरी इंडस्ट्री शोक में डुबी हुई है. अभिनेता का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ है और इस बीच कई हस्तियों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
सायरा बानो ने शेयर किया मनोज कुमार का अनसुना किस्सा
अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए सायरा बानो ने एक अनसुना किस्सा शेयर किया है. उन्होंने अभिनेता को याद करते हुए कहा, ‘मेरी पहली फिल्म के तुरंत बाद, मुझे कई प्रपोजल मिलने लगे थे. उनमें से एक शादी थी, जो मेरे दिल में एक खास जगह रखती है. यहीं पर मुझे पहली बार मनोज जी के साथ जोड़ा गया था. मैं उस समय बहुत शर्मीली और संकोच करने वाली गर्ल थी और सेट पर बेहद अजीब व्यवहार करने की मेरी एक अजीब आदत थी, खासकर रोमांटिक सीन्स दौरान. लेकिन मनोज जी, अपनी शांत समझ और असीम शालीनता के साथ, जब भी मेरे सोलो शॉट फिल्माए जा रहे होते, तो वे सेट से चले जाते थे ताकि मैं सहज महसूस कर सकूं.’
सायरा ने याद की मनोज और दिलीप की पतंगबाजी के दिन
फिल्म के सेट से मनोज कुमार की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें और दिग्गज स्टार दिलीप कुमार के साथ जोड़ी की झलकियां शेयर करते हुए सायरा बानो ने मनोज कुमार और दिलीप कुमार के बीच के रिश्ते को याद किया है. उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता साथ में खाना बनाने, पतंग उड़ाने और घंटों शायरी सुनाने के इर्द-गिर्द घूमता था. उन्होंने यह भी लिखा कि कैसे मनोज कुमार अनजाने में दिलीप कुमार के हाव-भाव की नकल करते थे, जिसे दिलीप कुमार ने भी स्वीकार किया.’ 80 वर्षीय अभिनेत्री ने लिखा, ‘मनोज जी, अनजाने में ही साहब के हाव-भाव की नकल करने लगे. साहब ने अपनी आंखों में चमक के साथ उनसे धीरे से कहा, ‘यार तू मेरी तरह शॉट्स कर ले, मैं कुछ और तरीका निकालता हूं.’ ओह, हम सब हंस पड़े. यह बहुत गर्मजोशी और सौहार्द से भरा पल था.’
बंद होने वाली थी पूरब और पश्चिम फिल्म
देशभक्ति फिल्मों में अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए मशहूर मनोज कुमार ने 1970 की फिल्म पूरब और पश्चिम में दमदार अभिनय किया था, जो उनके करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. हालांकि, सायरा बानो ने अपने नोट में खुलासा किया कि यह फिल्म लगभग बंद हो गई थी क्योंकि अभिनेत्री ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण इस प्रोजेक्ट से बाहर निकलने का फैसला किया था. उन्होंने लिखा, ‘साहब और मैंने आपसी सहमति से तय किया था कि मैं शादी के बाद अपना फिल्मी करियर जारी नहीं रखूंगी. लेकिन शादी से पहले ही मैंने पूरब और पश्चिम साइन कर ली थी, जिसमें मैं मनोज जी के साथ एक पश्चिमी लड़की का किरदार निभाने वाली थी. जब यह विषय सामने आया, तो मनोज जी ने स्पष्ट और दृढ़ निश्चयी होकर कहा कि अगर साहब मुझे इसमें काम करने की अनुमति नहीं देंगे, तो वे इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह से बंद कर देंगे. और बाद में, शूटिंग के दौरान, जब मैं सीरियस तौर पर बीमार पड़ गई, तो साहब ने खुद मनोज जी से कहा कि अगर उन्हें मेरी जगह किसी और को लेना पड़ा, तो हम पूरी तरह से समझेंगे. लेकिन मनोज जी ने, एक ऐसे इशारे में धीरे से लेकिन दृढ़ता से कहा ‘मैं सायरा की जगह किसी और को लेने के बजाय फिल्म को बंद कर दूंगा. मैं अभिनेता की बात कभी नहीं भूलूंगी.’
असल जिंदगी में सज्जन व्यक्ति थे मनोज कुमार
अभिनेत्री आगे लिखती हैं, ‘अभिनेता के उस दुर्लभ तरह की वफादारी, सम्मान और स्नेह, कोई किसी को इसके लिए कैसे धन्यवाद दे सकता है.’ सायरा बानो ने अभिनेता और उनकी पत्नी शशि गोस्वामी के बारे में मजेदार किस्से भी साझा किए. उन्होंने खुलासा किया कि, अपने ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व के विपरीत, मनोज कुमार असल जिंदगी में एक सज्जन व्यक्ति थे. उन्होंने निष्कर्ष निकाला, (बलिदान के) सीन में, मनोज जी को वीरतापूर्वक चाबुक छीनकर मेरी रक्षा के लिए मेरे सामने खड़ा होना था. लेकिन जैसे ही कैमरा चालू हुआ और डाकू चाबुक लेकर हवा में दौड़ा, मनोज जी तुरंत मेरे पीछे चले गए! ओह, वो क्या पल था, हम हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.’
मनोज संग सायरा बानो का बेहतरीन फिल्में
मनोज कुमार और सायरा बानो ने कृष्णन-पंजू, पूरब और पश्चिम और शादी जैसी फिल्मों में साथ काम किया. मनोज कुमार और दिलीप कुमार ने आदमी में काम किया. मनोज कुमार, जिन्हें शहीद, उपकार और पूरब और पश्चिम जैसी देशभक्ति फिल्मों की सीरीज के लिए ‘भारत कुमार’ के रूप में भी जाना जाता था, का शुक्रवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.