Sonbhadra News – बीजपुर के दूधहिया देवी मंदिर में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन राम जन्म और बाल लीलाओं के प्रसंग सुनकर श्रोताओं की भावनाएं उमड़ पड़ीं। कथा वाचक राममोहन दास ने बताया कि कैसे राजा दशरथ के यज्ञ…

बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बीजपुर बाजार स्थित दूधहिया देवी मंदिर प्रांगण में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन राम जन्म व बाल लीलाओं की प्रसंग सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे। वहीं पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। श्रीरामकथा वाचक राममोहन दास रामायणी जी महाराज ने बताया कि अयोध्या नरेश राजा दशरथ द्वारा पुत्रेष्ठी यज्ञ करवाने के बाद विष्णु भगवान प्रकट हुए और उन्होंने माता कौशल्या को चतुर्भुजी रूप दिखाकर बताया कि वे शीघ्र ही आपके गर्भ से मनुष्य अवतार लेकर आएंगे। पुत्रेष्ठी यज्ञ का प्रसाद ग्रहण करने के बाद माता कौशल्या को राम, सुमित्रा को लक्ष्मण तथा कैकई को भरत और शत्रुघ्न पैदा हुए। पूरी अयोध्या को सजाकर खुशियां मनाई गई और घर-घर दीपक जलाए गए। रामजन्म के अतिरिक्त प्रभु राम की बाल लीलाओं व कागभुशुण्डि पर राम कृपा आदि अनेक प्रसंग भी सुनाए। इस अवसर पर बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मदन गोपाल दास के साथ हजारों की संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।