Last Updated:
Kitchen Garden Tips : अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में टमाटर की आवक बाजार में कम हो जाती है. ऐसे में आप अपने किचन गार्डन में टमाटर की 2 किस्में लगा सकते हैं. 45 दिनों बाद बंपर उत्पाद…और पढ़ें
टमाटर
हाइलाइट्स
- गमले में टमाटर की चेरी और पंजाब छुहारा किस्में लगाएं.
- 45 दिनों बाद रोजाना 1 किलो टमाटर का उत्पादन.
- गमले में जल भराव से बचें और समय-समय पर सिंचाई करें.
शाहजहांपुर: गर्मियों के मौसम में टमाटर की कीमत आसमान छूने लगती है. कई बार तो टमाटर इतना लाल हो जाता है कि आपकी रसोई का बजट भी बिगड़ जाता है. लेकिन अगर आप इस महंगाई की मार से बचना चाहते हैं तो आप घर पर गमले में टमाटर उगा सकते हैं. अप्रैल के महीने में अगर गमले में टमाटर का पौधा लगा दें तो आपको रोजाना टमाटर मिलते रहेंगे. आपको बाजार से महंगे दाम के टमाटर नहीं खरीदने पड़ेंगे. हालांकि टमाटर लगाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान भी रखना होगा.
कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनपी गुप्ता ने बताया कि गमले में बहुत सी सब्जियां उगा सकते हैं, लेकिन गमले में सब्जियां लगाते समय कुछ खास सावधानियां बरतनी की जरूरत है. अगर आप गमले में टमाटर के 1 से 2 पौधे लगा दें तो आपको रोजाना 1 किलो टमाटर का उत्पादन मिल जाएगा. टमाटर की बहुत सी ऐसी किस्में हैं जो गमले में बहुत अच्छा उत्पादन देती हैं.
गमले के लिए बेस्ट हैं टमाटर की ये किस्में
गमले में पौधा लगाने से पहले देख लें कि गमले के निचले हिस्से में छेद होना जरूरी है, ताकि गमले में जल भराव ना हो, नहीं तो कई बार गमले में जल भराव होने की वजह से पौधा सड़ कर नष्ट भी हो जाता है. गमले में मिट्टी, बालू के साथ-साथ गोबर की खड़ी हुई खाद और ट्राइकोडर्मा भी मिला लें. टमाटर की चेरी और पंजाब छुहारा नाम की किस्में गमले में बहुत अच्छा उत्पादन देती है.
इस अनुपात में मिलाएं मिट्टी
गमले में पौधा लगाने से पहले टमाटर की पौध तैयार करनी चाहिए. पौध 20 से 25 दिन की हो जाए, उसके बाद गमले में एक भाग मिट्टी, एक भाग बालू और एक भाग गोबर की सड़ी हुई खाद के साथ-साथ एक चम्मच ट्राईकोड्रमा को मिलाकर गमले में भर दें. उसके बाद गमले में पौधा लगा दें और हल्की सी सिंचाई कर दें.
45 दिनों बाद मिलेगा लाभ
गमले में समय-समय पर हल्की सिंचाई करते रहें, ध्यान रखें कि गमले में जल भराव ना हो और निराई गुड़ाई भी करते रहें. 40 से 45 दिन के बाद टमाटर के पौधे में फल आने लगेंगे. अगर आपने 2 से 3 गमले में टमाटर के पौधे लगाए हैं तो आप रोजाना 1 किलो तक टमाटर का उत्पादन ले सकते हैं. टमाटर के पौधे को कीटों से बचाने के लिए दशपर्णी अर्क का इस्तेमाल करें. जिससे टमाटर की गुणवत्ता बेहतर होगी.