Last Updated:
आजकल युवाओं में रील बनाने का तेजी ट्रेंड देखा जा रहा है. युवा सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए उल्टा-सीधा कुछ भी कर गुजरने से चूकते नहीं हैं. ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों वायरल हो रहा है.
अजीबोगरीब रील सोशल मीडिया पर वायरल
हाइलाइट्स
- बलिया की लड़की का भोजपुरिया रील वायरल हुआ.
- लाखों लोग फेसबुक पर इसके वीडियो देखते हैं.
- वायरल वीडियो में लड़की ने खतरनाक स्टंट किया.
बलिया: ऐसी खबर अक्सर देखने और सुनने को मिलती है कि रील बनाने के चक्कर में किसी की जान चली गई. अजीबोगरीब रील बनाना कहीं न कहीं लोगों पर भारी पड़ता है. इसी कड़ी में बलिया की एक ऐसी लड़की जो बलिया में ही अलग-अलग जगहों पर अपना रील बनाती है. इसका एक अनोखा रील सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आपको बताते चलें कि “इस लड़की का वीडियो फेसबुक पर खूब देखे जाते हैं”. लाखों लोग इसके फॉलोअर्स भी हैं, लेकिन फिलहाल में जिस प्रकार से यह लड़की बलिया के मशहूर जनेश्वर मिश्र सेतु पर वीडियो बना रही है, वह कहीं न कहीं चर्चा का विषय बना हुआ है. यह लड़की फेसबुक पर निधि जी करके अपना अकाउंट चलती है. जिस पर वीडियो बनाकर अपलोड करती है.
भोजपुरिया स्टाइल में बनाती हैं रील…
सोचने वाली बात यह है कि “लाखों लोग इसके वीडियो को देखते हैं”. अगर वीडियो लोगों के लिए सही है तो कोई बात नहीं है, लेकिन अगर वीडियो का संदेश गलत हो तो शायद लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं. अभी एक इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की साफतौर से बोल रही है कि “करेज़ा अगर हम एहिजा से गिर गईली त तोहन लोग हमर स्टेट्स लगाईब जा की ना “.
जिले के कोने कोने में बनाती है रील…
वैसे इस लड़की का भोजपुरी में तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं और लाखों लोग देखते हैं, लेकिन यह वीडियो कहीं न कहीं लोगों को भ्रमित करने वाला है. इस वीडियो का संदेश लोगों में सही नहीं जा रहा है. वैसे यह लड़की बलिया के कोने कोने में जा जाकर के और भोजपुरिया स्टाइल में अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती है. इस प्रकार का वीडियो बनाने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसे में अनेकों लोगों की जाने चली जाती हैं.