नई दिल्ली. टीवी पर सबसे पसंद किए जाने वाला स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन यानी सीजन 17 की तैयारियां शुरू हो गई है. इस सीजन में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई हैं. इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है. इसी बीच अब दो बड़े नाम रोहिट शेट्टी के शो में एंट्री को लेकर सामने आ हैं. इस लिस्ट में एक स्टार क्रिकेटर की एक्स वाइफ हैं और दूसरी नाम वो है जो पिछले दिनों काफी चर्चाओं में था. ये दोनों ही नाम काफी विवादों में रहे हैं.
पंजाब किंग्स से आईपीएल में खेल रहे युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद से ही धनश्री वर्मा सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसी बीच खबर आई है कि कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा खतरों के खिलाड़ी 15 में भाग ले सकती हैं.
धनश्री लेंगी खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा?
IWMBuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, धनश्री को रोहित शेट्टी के शो के आगामी सीजन के लिए संपर्क किया गया है. खबरों के मुताबिक, धनश्री वर्मा खतरों के खिलाड़ी के निर्माताओं के साथ बातचीत में हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह शो की पुष्टि की गई प्रतियोगियों में से एक होंगी. हालांकि, अभी तक धनश्री की तरफ से खतरों के खिलाड़ी में उनकी भागीदारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
कौन सा वो दूसरा नाम
वहीं, दूसरा नाम इंडियाज गॉट लेटेंट की वजह से सुर्खियों में आई अपूर्वा मखीजा हैं. IWMBuzz की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों को खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए संपर्क किया गया है. मेकर्स की दोनों से बातचीत चल रही है अगर सब ठीक रहा तो धनश्री और अपूर्वा मखीजा दोनों टीवी पर स्टंट करते दिखाई देंगी.
झलक दिखला जा 11 में भी नजर आ चुकी हैं धनश्री
इससे पहले, धनश्री वर्मा ने 2023 में रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में भी भाग लिया था. दिलचस्प बात यह है कि चहल ने भी एक बार शो में आकर धनश्री का समर्थन किया था. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, जिन्होंने 2020 में शादी की थी, अब आखिरकार तलाकशुदा हैं. उन्हें 20 मार्च को तलाक दिया गया और वे पहले से ही 18 महीने से अलग रह रहे थे. तलाक के दिन, चहल के वकील, नितिन कुमार गुप्ता ने ये पुष्टि करते हुए कहा था कि दोनों अब पति-पत्नी नहीं हैं.’
इन नामों की है चर्चा
रोहित शेट्टी के शो केकेके 15 में हिस्सा लेने के लिए अब तक कई नाम चर्चा में आ चुके हैं. धनश्री वर्मा और अपूर्वा मखीजा के अलावा पारस छाबड़ा, ईशा सिंह, मल्लिका शेरावत, अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह, चुम दरांग, मोहसिन खान, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी, भाविका शर्मा और गोविंदा की भांजी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना का नाम सामने आ चुका है.