Last Updated:
UP Top News Live: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजे पाठक का अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन सामने आया. मामले की जांच में दो नर्सों को हटा दिया गया. उधर यूपी पुलिस की जासूस लेडी डॉग की मौत हो …और पढ़ें
यहां पढ़ें यूपी के ताजा समाचार…
Hardoi News: हरदोई में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का एक्शन
हरदोई जिले के शाहाबाद के ग्राम सुहागपुर के रहने वाले कमल किशोर गर्भवती पत्नी को लेकर सीएचसी पहुंचे थे. आरोप है कि प्रसव से पहले कर्मचारियों ने पैसे मांगे. प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मृत्यु हो गई. परिजनों ने हंगामा किया था. जिस पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लिया. हरदोई सीएमओ को मामले की जांच के आदेश दिए. सीएमओ ने जांच कराई. जांच के बाद घटना के वक्त ड्यूटी पर मौजूद दो नर्सों को नया गांव स्थित ट्रॉमा सेंटर से संबद्ध कर दिया गया है. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की जांच कराई जा रही है.
Barabanki News: जासूस लेडी डॉग की मौत
मर्डर, लूट-डकैती और चोरी जैसी वारदातों को अपने खास गुणों से एक्सपोज करने वाली बाराबंकी पुलिस विभाग की चहेती लेडी स्क्वाड ‘डायना’ का निधन हो गया. वह जिले में पिछले 6 साल से पुलिस विभाग मे सेवा दे रही थी. ‘डायना’ की इस असमय मौत पर पुलिस विभाग में शोक का माहौल है, पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल में एक जवान की तरह डायना को बाकायदा सलामी देकर उसके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उसे भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर अंतिम यात्रा के लिए रुखसत किया गया. साल 2014 में बरेली में जन्मी डायना बरेली जोन में टॉपर थी.