आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद: फरीदाबाद में व्यक्ति ने कार रोकने पर पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की है। दरअसल फरीदाबाद में एक पुलिस कांस्टेबल ने काले शीशे वाली एक कार को रोका, जिस पर नंबर प्लेट नहीं थी, लेकिन चालक ने कथित तौर पर उसे कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
चालक ने कांस्टेबल को कुचलने का तीन बार प्रयास किया
उन्होंने बताया कि चालक ने कांस्टेबल को कुचलने का तीन बार प्रयास किया, लेकिन वह यातायात जाम में फंस गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायत में कांस्टेबल सादिक ने बताया कि वह अपने प्रभारी उप निरीक्षक महावीर और होमगार्ड गौरव के साथ मेट्रो मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
कांस्टेबल ने बताया, “जब मैंने बिना नंबर प्लेट और रंगे हुए शीशे वाली एक कार को सामने से तेज गति से आते देखा तो उसे रुकने का इशारा किया। रुकने के बजाय कार चालक ने मुझ पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन मैं बाल-बाल बच गया।”
सादिक ने एक राहगीर की मदद ली और उसकी मोटरसाइकिल पर कार का पीछा किया। सादिक ने कहा कि कार चालक को पकड़ लिया गया। शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान डबुआ कॉलोनी निवासी साहिल कौशिक के रूप में हुई है। (इनपुट: भाषा)