Last Updated:
प्रेमानंद महाराज लोगों की जिंदगी की परेशानियां दूर करने के लिए जाने जाते हैं. लोगों की परेशानियों को धर्म के आधार पर सॉल्व कर मुश्किलें दूर करने वाले प्रेमानंद महाराज ने अब मासिक धर्म पर खुलकर बात की है.
मासिक धर्म में मंदिर जाएं या नहीं, दूर की महिला की दुविधा (इमेज- फाइल फोटो)
प्रेमानंद महाराज ने कई लोगों की परेशानियां दूर की है. लॉजिक के साथ ही साथ वो धर्म के नाम पर चलने वाले आडंबरों से भी लोगों को रूबरू करवाते हैं. सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज के इन्हीं जवाबों के वीडियो खूब शेयर किये जाते हैं. इनमें वो लोगों की समस्याओं को सॉल्व करते नजर आते हैं. उनकी सभा में आई एक महिला ने जब महाराज से मासिक धर्म से जुड़ा सवाल किया तो एक बार के लिए कई लोग सकपका गया थे.
प्रेमानंद महाराज की सभा में आई महिला ने उनसे मासिक धर्म से जुड़ा सवाल कर दिया. हर महिला को महीने में कुछ दिन पीरियड्स में गुजारने पड़ते हैं. वैसे तो ये एक नेचुरल प्रॉसेस है लेकिन भारत में इसे धर्म की आड़ में महिला को अशुद्ध मानने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में जब महिला ने सभा में पूछा कि अगर धाम पर जाते ही पीरियड्स आ जाए तो क्या किया जाए? इसपर गुरूजी के जवाब ने हर महिला की दुविधा दूर कर दी.
अभिशाप नहीं है पीरियड्स
प्रेमानंद महाराज की सभा में महिला ने पूछा कि अगर धाम पर जाने के बाद महिला को मासिक धर्म आ जाए तो क्या करना चाहिए? इसपर संत ने बताया कि धाम पर जाना बहुत सौभाग्य की बात है. ऐसे में इस अवसर को मासिक धर्म के कारण नहीं छोड़ना चाहिए. अगर ऐसा हो जाए तो नहा-धोकर मंदिर जाकर दर्शन कर लेना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि ये कोई अभिशाप नहीं है ना कोई पाप है.