नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रानी चटर्जी फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग में व्यस्त रहती हैं, लेकिन फैंस के लिए वक्त निकाल कर सोशल मीडिया पर अपने मनमोहक वीडियो पोस्ट करती हैं. उन्होंने एक मशहूर गाने पर थिरकते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. वे गाने मेरा सोना सजन घर आया पर थिरकती नजर आ रही हैं. गाना सुनिधि चौहान ने गाया था जो 2003 में आई फिल्म दिल परदेसी हो गया का लोकप्रिय गाना है.