Sonbhadra News – राजगढ़ के सिलहटा गांव में सोमवार शाम को गैस चूल्हा पर खाना बनाते समय कुकर फटने से 32 वर्षीय माधुरी देवी झुलस गईं। गंभीर हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना के समय…

राजगढ़, हिंदुस्तान संवाद । क्षेत्र के करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलहटा गांव में सोमवार की शाम को गैस चूल्हा पर खाना बनाते समय अचानक कुकर फटने से 32 वर्षीय माधुरी देवी झूलस गई l झूलसी माधुरी को गंभीर अवस्था में राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है l सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलहटा गांव की माधुरी देवी सोमवार की शाम अपने घर में गैस चूल्हा पर भोजन बना रही। इसी दौरान कुकर की सिटी जमा हो गई l जिससे तेज धमाके के साथ कुकर फट गया और माधुरी गंभीर रूप से झूलस गई । तेज आवाज सुनकर परिजन भाग कर किचन रूम में गए और जमीन पर अचेतावस्था में पड़ी माधुरी को देख उनके होश उड़ गए। आनन फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायगढ़ में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है।