Sonbhadra News – बीजपुर में नकटू पुलिया के पास एक लकड़बग्घे ने शुक्रवार को 10 वर्षीय बालक सरवन पर हमला कर दिया। बालक अपने पिता के साथ बाजार लौट रहा था। जंगल में शौच के दौरान लकड़बग्घे ने उसे पकड़ लिया। घायल बालक को…

बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के नकटू पुलिया के पास लकड़बग्घे ने शुक्रवार की दोपहर एक बालक पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बालक अपने पिता के साथ बाजार से अपने घर लौट रहा था। बीजपुर थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी रामबली अपने परिवार के साथ ट्रैक्टर से किसी काम से बीजपुर बाजार आया था। वापस जाते वक्त उसके दस वर्षीय बालक सरवन को लघुशंका लगी तो उसने नकटू पुलिया के पास ट्रैक्टर रोक दिया। बालक सरवन लघुशंका के लिए जंगल की ओर चला गया। अचानक जंगल से जोर जोर से चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी तो रामबली जंगल की ओर भागा। कुछ दूर जाकर देखा कि लकड़बग्घे ने उसके बच्चे को पकड़ रखा है। पत्थर मार कर किसी तरह उसने लकड़बग्घे को भगाया, लेकिन तब तक लकड़बग्घे ने बच्चे को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। आनन फानन में उसे रिहंद चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार लकड़बग्घे ने बच्चे के सर पर प्रहार किया था, क्योंकि सर पर काफी जख्म है।
स्थानीय एनटीपीसी परियोजना आवासीय परिसर में गुरुवार की रात जंगल से भटक कर एक लकड़बग्घे के आने की खबर से हड़कंप मच गया। गुरुवार की रात एनटीपीसी रिहंद आवासीय परिसर में काम से लौट रहे श्रमिकों को लकड़बग्घा दिखायी दिया तो श्रमिक डर गए। श्रमिको ने लकड़बग्घा होने की सूचना परियोजना परिसर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्डों को दी। सूचना मिलने के बाद सुरक्षा कर्मी हरकत में आ गए और सूचना अपने अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचे सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों ने मौके पर वन विभाग की टीम को बुला लिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सतर्कता के साथ आवासीय परिसर में आए लकड़बग्घे को खोज कर जंगल की और भगा दिया। वही एक वन कर्मी ने भागते हुए लकड़बग्घे का वीडियो बना कर पुष्टि कर दी। जरहा वन रेंजर रमेश कुमार मौर्य ने बताया कि गुरुवार की रात एनटीपीसी आवासीय परिसर में जंगल से भटक कर एक लकड़बग्घा आ गया था। वन विभाग की टीम ने उसे जंगल की ओर भगा दिया है।